Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh ambani company Jio Financial enters broking business incorporates Jio Blackrock Broking share crash

वजूद में आई मुकेश अंबानी की एक और कंपनी, शेयर क्रैश, 5% गिरा भाव

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर (Jio Financial Services share price) इन दिनों चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 5% तक गिर गए और 263.30 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
वजूद में आई मुकेश अंबानी की एक और कंपनी, शेयर क्रैश, 5% गिरा भाव

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर (Jio Financial Services share price) इन दिनों चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 5% तक गिर गए और 263.30 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने हाल ही में एक एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की है कि उसके संयुक्त उद्यम, जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 20 जनवरी, 2025 तक 'जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड' नामक एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना की है। यह कंपनी ब्रोकिंग एक्टिविटीज में सक्रिय रहेगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 394.70 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 237.05 रुपये है।

क्या है डिटेल

एक्सचेंज के साथ एक फाइलिंग में कंपनी ने संकेत दिया कि ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी में प्रत्येक ने सितंबर 2024 में निगमित Jio BlackRock इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड में ₹3 करोड़ का प्रारंभिक निवेश किया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी 295 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 294 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 689 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में हाहाकार, एक झटके में निवेशकों के डूबे ₹7 लाख करोड़, जानिए 5 कारण

आलोच्य तिमाही में कुल आय बढ़कर 449 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 414 करोड़ थी। कुल खर्च में भी सालाना आधार पर वृद्धि देखी गई। यह बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 99 करोड़ रुपये था। दिसंबर को समाप्त नौ महीनों के दौरान, कंपनी का शुद्ध लाभ मामूली रूप से सुधरकर 1,296 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 1,294 करोड़ रुपये था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें