Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock power share surges huge 4 percent today after deal with amazon web services

रॉकेट की तरह उड़ गया टाटा का यह शेयर, खरीदने की लूट, अमेजन से डील का असर, ₹361 पर आया भाव

  • टाटा की कंपनी ने देश को ग्रीन, स्मार्ट और अधिक कंज्यूमर-फोकस एनर्जी इकोसिस्टम में तेजी लाने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के साथ एक डील का ऐलान किया है। इस खबर के बाद टाटा के पावर कंपनी के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
रॉकेट की तरह उड़ गया टाटा का यह शेयर, खरीदने की लूट, अमेजन से डील का असर, ₹361 पर आया भाव

Tata Power share price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़कर 361 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, टाटा पावर ने देश को ग्रीन, स्मार्ट और अधिक कंज्यूमर-फोकस एनर्जी इकोसिस्टम में तेजी लाने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के साथ एक डील का ऐलान किया है। इस खबर के बाद टाटा पावर कंपनी के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई।

क्या है डिटेल

एक्सचेंजों पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार, टाटा पावर ने अपने डिजिटल बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और इंटेलिजेंस एनर्जी मैनेजमेंट को चलाने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज के साथ एक स्ट्रैटेजिक कोऑपरेशन में प्रवेश किया है। एनर्जी सिस्टम का विकास सप्लाई और मांग को अनुकूलित करने के लिए वास्तविक समय एनालिस्ट, ऑटोमेशन और डिसेंट्रलाइज्ड पावर प्रोडक्शन की मांग करता है। टाटा पावर AWS के साथ अपनी साझेदारी के जरिए एक स्मार्ट, अधिक कुशल पावर इकोसिस्टम बनाने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और IoT का उपयोग करते हुए इस डिजिटल-फर्स्ट आउटलुक पर फोकस करेगा।

ये भी पढ़ें:इस सरकारी बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, अब लोन लेना हुआ सस्ता, जानिए नई ब्याज दरें
ये भी पढ़ें:90% गिर गया कंपनी का मुनाफा, शेयर बेचने की लगी होड़, ₹2.34 पर आ गया भाव

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म की राय

कंपनी को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी से रेटिंग अपग्रेड भी मिला है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। सोलर मॉड्यूल और सेल विनिर्माण व्यवसाय में तेजी और ईपीसी व्यवसाय में बदलाव एचएसबीसी की रेटिंग कार्रवाई के पीछे प्रमुख चालक हैं। टाटा पावर के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 494.85 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 326.25 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,14,345 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें