Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़This penny stock huge down today after allot 5 bonus share net profit also down 90 percent share price 2 rupees

90% गिर गया कंपनी का मुनाफा, शेयर बेचने की लगी होड़, ₹2.34 पर आ गया भाव, कंपनी ने बांटे हैं 1 पर 5 फ्री शेयर

  • कंपनी ने बुधवार को बाजार कारोबारी घंटों के बाद सूचित किया कि उसके बोर्ड ने उन शेयरधारकों को पूरी तरह से भुगतान किए गए बोनस शेयरों के रूप में ₹1 प्रत्येक के 116,03,28,150 शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट यानी 18 फरवरी को रजिस्टर में दिखाई दिए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
90% गिर गया कंपनी का मुनाफा, शेयर बेचने की लगी होड़, ₹2.34 पर आ गया भाव, कंपनी ने बांटे हैं 1 पर 5 फ्री शेयर

Penny Stock: बोनस शेयरों के अलॉटमेंट और दिसंबर तिमाही (Q3) के नतीजों की घोषणा के बाद बोर्ड की मंजूरी के बाद गुरुवार, 20 फरवरी को गुजरात टूलरूम के शेयर (Gujarat Toolroom Ltd) इंट्रा-डे ट्रेड में फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 5% तक टूटकर 2.34 रुपये पर आ गए। बता दें कि कंपनी ने बुधवार को बाजार कारोबारी घंटों के बाद सूचित किया कि उसके बोर्ड ने उन शेयरधारकों को पूरी तरह से भुगतान किए गए बोनस शेयरों के रूप में ₹1 प्रत्येक के 116,03,28,150 शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट यानी 18 फरवरी को रजिस्टर में दिखाई दिए थे।

कंपनी ने बांटे थे 5 बोनस शेयर

कंपनी ने 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी, जिसका मतलब है कि वह प्रत्येक एक शेयर के लिए पांच शेयर जारी करेगी। इधर, गुजरात टूलरूम ने बुधवार को अपने Q3 नतीजों की घोषणा की. जिसमें उसके रेवेन्यू में साल-दर-साल 76% की वृद्धि देखी गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹131.06 करोड़ से बढ़कर ₹230.73 करोड़ हो गया। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में इसका मुनाफा 90% गिरकर ₹1.43 करोड़ हो गया, क्योंकि खर्च 99% बढ़ गया। दिसंबर 2023 तिमाही में मुनाफे का आंकड़ा ₹14.32 करोड़ रहा।

ये भी पढ़ें:इस सरकारी बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, अब लोन लेना हुआ सस्ता, जानिए नई ब्याज दरें
ये भी पढ़ें:₹1 लाख के निवेश को बनाया ₹3 करोड़, अब गिरता ही जा रहा शेयर, 68% टूट गया भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि पिछले एक साल में यह स्टॉक बेस-बिल्डिंग में रहा है और इसके प्राइस में 75% की गिरावट आई है। हालांकि, अल्पावधि में, इसने निवेशकों को अच्छे रिटर्न की पेशकश की है, ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, पिछले तीन महीनों में 16% और पिछले छह महीनों में 10% की बढ़ोतरी हुई है। गुजरात टूलरूम, जो उच्च-उत्पादन वाले मल्टी कैविटी मोल्ड बनाने में माहिर है, ने मार्च 2024 में बीएसई पर ₹7.68 का नया 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ। इस बीच, इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹1.70 रहा, जिसे इसने 30 जनवरी, 2025 को छुआ।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें