Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stock market holidays next week bazar shut on these days

अगले हफ्ते शेयर बाजार में 2 दिन रहेगी छुट्टी, जानें किस दिन नहीं होगा कारोबार

  • अगले हफ्ते शेयर बाजार में 2 दिन छुट्टी रहेगी। सोमवार को शेयर बाजार होली की वजह से और शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 23 March 2024 10:36 AM
share Share
Follow Us on
अगले हफ्ते शेयर बाजार में 2 दिन रहेगी छुट्टी, जानें किस दिन नहीं होगा कारोबार

होली (Holi 2024) का त्योहार अब बिलकुल नजदीक है। ऐसे में किस दिन स्टॉक मार्केट (Stock Market) बंद रहेगा यह एक बड़ा सवाल है। शेयर बाजार के निवेशक ध्यान दें कि अगले हफ्ते 2 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। होली और गुड फ्राइडे को स्टॉक मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा। आइए जानते हैं कि तारीख को शेयर बाजार बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:आ रहा है बीमा कंपनियों का ‘UPI’ सिस्टम, IRDAI ने दिया अप्रूवल, डीटेल्स

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 25 मार्च 2024 यानी सोमवार को होली की वजह से शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। वहीं, 29 मार्च 2024, दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार बंद रहेंगें। इस दिन ग्रुड फ्राइडे की वजह से शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।

ऐसे में अगले हफ्ते 5 कारोबारी दिन के बजाए 3 दिन ही शेयर बाजार में कारोबार होगा। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को शेयर बाजार में पहले की तरफ ही कारोबार होगा।

2024 में कब होगी छुट्टी?

चालू वित्त वर्ष में आखिरी छुट्टी ग्रुड फ्राइडे की वजह से शुक्रवार को रहेगा। अप्रैल की बात करें तो इस महीने भी 2 कारोबारी दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे। अप्रैल में 11 और 17 अप्रैल को शेयर बाजार बंद रहेंगे। 11 अप्रैल को ईद की वजह से स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी। वहीं, 17 अप्रैल को राम नवमी की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।

शुक्रवार को शेयर बाजारों का क्या था हाल?

शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद बाजारों ने शानदार सुधार दर्ज किया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 190.75 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 72,831.94 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 84.80 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 22,096.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा, मारुति, इंडसइंड बैंक, टाइटन, आईटीसी, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील में उल्लेखनीय बढ़त रही। दूसरी तरफ इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट रही। बीएसई आईटी सूचकांक में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 188.51 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी में 73.4 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें