Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IRDAI gave approval for bima sugam online platform like ondc and upi

आ रहा है बीमा कंपनियों का ‘UPI’ सिस्टम, IRDAI ने दिया अप्रूवल, डीटेल्स

  • इंश्योरेंस कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। इस सेक्टर का ‘यूपीआई’ सिस्टम जल्द आ जाएगा। IRDAI ने इसका अप्रूवल दे दिया है। ‘बीमा सुगम’ एक ऐसी जगह होगी जहां ग्राहक ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदने से लेकर क्लेम सबकुछ कर पाएगा।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Sat, 23 March 2024 08:24 AM
share Share
Follow Us on
आ रहा है बीमा कंपनियों का ‘UPI’ सिस्टम, IRDAI ने दिया अप्रूवल, डीटेल्स

Insurance e-Marketplace: इंश्योरेंस खरीदने के लिए अभी लोगों को हर कंपनी की वेबसाइट या फिर एजेंट्स से संपर्क करना पड़ता था। लेकिन आने वाले समय में इस समस्या से निजात मिल जाएगी। इंश्योरेंस रेगुलेटरी IRDAI ने ONDC की तरफ एक इलकेट्रॉनिक मार्केटप्लेस लाने के लिए अप्रवूल दे दिया है। बीमा सुगम एक इंश्योरेंस इंफ्रास्ट्रक्चर होगा जहां सभी इंश्योरेंस कंपनियों की जानकारी मिल जाएगी।

इस मार्केट प्लेस पर मालिकाना हक इंश्योरेंस कंपनियों का हो सकता है। बीमा सुगम कंपनियों, प्रोडक्ट्स और डिस्ट्रीब्यूटर के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने के साथ-साथ कस्टमर को एक इंश्योरेंस अकाउंट नबंर भी यहां अलॉट किया जाएगा। कस्टमर उस अकाउंट नंबर के जरिए एक कंपनी से दूसरे कंपनी में जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:1 खबर के बाद कंपनी के शेयरों की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट

IRDAI के चेयरमैन देबिश पांडा बीमा सुगम के विषय में कह चुके हैं कि यह इंश्योरेंस इंडस्ट्री के लिए यूपीआई जैसा कदम साबित होगा।

क्या-क्या सुविधाएं होंगी यहां?

बीमा सुगम के प्लेटफॉर्म पर बीमा खरीदने और बेचने के साथ-साथ क्लेम की सुविधा भी यहीं से दे सकेंगे। वहीं, ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूटर भी इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा हो सकते हैं। IRDAI की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह मार्केटप्लेस इंश्योरेंस सेक्टर के सभी हिस्सेदारों के लिए रहेगा। एक ही जगह ग्राहक, बीमादाता, एजेंट्स आदि उपलब्ध होंगे। इससे पूरे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें