Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Crash Dixon Technologies shares down huge 10 percent today expert says 41 percent downside

41% लुढ़क सकता है यह चर्चित शेयर, बेचने की मची तगड़ी होड़, एक्सपर्ट ने वैल्यूशन पर चेताया

  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार, 21 जनवरी को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 11% तक गिर गए। इसी के साथ डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर 15707.30 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
41% लुढ़क सकता है यह चर्चित शेयर, बेचने की मची तगड़ी होड़, एक्सपर्ट ने वैल्यूशन पर चेताया

Dixon Technologies shares: डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार, 21 जनवरी को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 11% तक गिर गए। इसी के साथ डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर 15707.30 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के मुताबिक कंपनी के शेयरों में गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद वैल्यूएशन संबंधी चिंताओं का हवाला दिया।

क्या है डिटेल

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सोमवार, 20 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजों की रिपोर्ट के बाद इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पर अपनी 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी। जेफरीज की 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग ₹12,600 के टारगेट प्राइस के साथ आती है, जो सोमवार के बंद प्राइस 17554.45 रुपये से 28% की संभावित गिरावट का संकेत है। गोल्डमैन सैक्स ने ₹10,240 के टारगेट प्राइस के साथ डिक्सन पर 'बेचने' की रेटिंग दी है, जो कि जेफरीज द्वारा स्टॉक के लिए बताई गई कीमत से भी कम है। यह सोमवार के बंद प्राइस से 41% गिरावट का संकेत है। बता दें कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने अपने मुख्य मोबाइल व्यवसाय में 190% की वृद्धि दर्ज की, जो अब कंपनी की टॉपलाइन में लगभग 90% योगदान देता है। कंपनी के अधिकांश अन्य पैरामीटर उम्मीदों के अनुरूप थे।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की कंपनी में मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, शेयर खरीदने की लूट, ₹41 भाव

ब्रोकरेज की राय

जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि मोबाइल पीएलआई कार्यकाल 2026 में समाप्त हो रहा है और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक बिक्री साल-दर-साल आधार पर 32% डॉलर कम हो गई है। जेफरीज के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2026 की कीमत-से-कमाई के 107 गुना पर, डिक्सन का जोखिम-इनाम बढ़ गया है और यह उसकी 'अंडरपरफॉर्म' को दिखाता है। दूसरी ओर, सीएलएसए ने ₹18,800 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह मोबाइल सेगमेंट है, जो डिक्सन के लिए मध्यम अवधि में विकास को गति देगा। वित्तीय वर्ष 2024 - 2027 के बीच, सीएलएसए को उम्मीद है कि डिक्सन का राजस्व, ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की कमाई और शुद्ध लाभ क्रमशः 59%, 58% और 67% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) पर बढ़ेगा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें