Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Power Share surges 2 percent price 41 rupees after management level changes

अनिल अंबानी की कंपनी में मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, शेयर खरीदने की लूट, ₹41 पर आया भाव, 85% तक टूट चुका था शेयर

  • Reliance Power Share: अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 41.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
अनिल अंबानी की कंपनी में मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, शेयर खरीदने की लूट, ₹41 पर आया भाव, 85% तक टूट चुका था शेयर

Reliance Power Share: अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 41.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने सोमवार (20 जनवरी) को अपने नए कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नीरज पारख की नियुक्ति की घोषणा की है। यह 20 जनवरी, 2025 से प्रभावी है। यह नियुक्ति तीन साल के लिए है। कार्यकाल, कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा बनाया गया था।

क्या है डिटेल

रिलायंस पावर ने कहा, "...हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने नीरज पारख को कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।" पारख 21 साल पहले जून 2004 में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (रिलायंस इंफ्रा) में केंद्रीय तकनीकी सेवा टीम में एक अतिरिक्त प्रबंधक के रूप में रिलायंस समूह में शामिल हुए थे। इन वर्षों में, उन्होंने लगातार चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं और जिम्मेदारियां निभाई हैं। 29 सालों के पेशेवर अनुभव के साथ, जिसमें रिलायंस के साथ 20 से अधिक वर्षों का अनुभव शामिल है, उन्होंने कई बड़े पैमाने की परियोजनाओं जैसे कि यमुनानगर, हिसार, रोजा, सासन, बुटीबोरी, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन और सोलर पीवी और सोलर सी.एस.पी. जैसे नवीकरणीय ऊर्जा उद्यमों को वितरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें:पैसों का कर लें जुगाड़: 6 कंपनी के IPO को सेबी की हरी झंडी, निवेश का मिलेगा मौका

शेयरों के हाल

रिलायंस पावर के शेयर इस साल अब तक 8% टूटे हैं। पिछले छह महीने में यह शेयर 52% और 45% चढ़े हैं। पांच साल में कंपनी के शेयर 1900% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। हालांकि, लंबी अवधि में यह शेयर 261 रुपये से 85% नीचे ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 54.25 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 19.37 रुपये है। इसका मार्केट कैप 16,557 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें