बिकवाली मोड में शेयर बाजार, सेंसेक्स 203 अंक टूटकर बंद, निफ्टी में भी सुस्ती
- शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स 203.22 अंक टूटकर 75,735.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी गिरावट देखी गई।
Share Market Live Updates 20 Feb: शेयर बाजार में बिकवाली वाला माहौल बरकरार है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स 203.22 अंक टूटकर 75,735.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 19.75 अंक के नुकसान से 22,913.15 अंक पर ठहरा।
9:45 AM Share Market Live Updates 20 Feb: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच सेंसेक्स लाल है। निफ्टी भी 46 अंकों के नुकसान के साथ 22886 पर आ गया है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा औ हिन्दुस्तान यूनीलीवर के शेयर हैं। वहीं, टॉप गेनर्स में श्रीराम फाइनेंस, हिन्डाल्को, एनटीपीसी, बीईएल और सिप्ला हैं।
9:15 AM Share Market Live Updates 20 Feb: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा। आज भी बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स ने गुरुवार के कारोबार की शुरुआत 266 अंकों के नुकसान के साथ 75672 के लेवल से की। जबकि, निफ्टी गिरावट का शतक लगाकर 111 अंक नीचे 22821 पर खुला।
Share Market Live Updates 20 Feb: ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेतों के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने मामूली नुकसान के साथ उतार-चढ़ाव भरे सत्र का अंत किया। सेंसेक्स 28.21 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 75,939.18 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 12.40 अंक या 0.05 प्रतिशत कम होकर 22,932.90 पर बंद हुआ। बता दें भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 2025 में 3 प्रतिशत से अधिक और सितंबर के अंत में अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 13 प्रतिशत नीचे हैं। मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से क्रमशः 17 प्रतिशत और 21 प्रतिशत नीचे हैं।
सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत
एशियन मार्केट
एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.79 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.67 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 प्रतिशत नीचे आया, जबकि कोस्डैक 0.32 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने थोड़ी अधिक शुरुआत का संकेत दिया।
वॉल स्ट्रीट
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 71.25 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 44,627.59 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 14.57 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 6,144.15 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 14.99 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 20,056.25 के स्तर पर बंद हुआ।
गिफ्टी निफ्टी
निफ्टी वायदा सुबह 08:10 बजे 22,887.50 पर कारोबार कर रहा था, जो बताता है कि ब्लू-चिप निफ्टी 50 बुधवार के बंद स्तर 22,932.90 से नीचे खुलेगा।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 2025 में अब तक लगभग 12.31 बिलियन डॉलर मूल्य की इक्विटी बेची है। बुधवार को, उन्होंने 18.81 बिलियन रुपये ($216.5 मिलियन) के शेयर बेचे। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने अब तक 14.09 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदे हैं, जिसमें बुधवार को 225.3 मिलियन डॉलर शामिल हैं।स
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।