Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़4 stock market experts have given tips for these 10 shares buy or sell

4 शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने इन 10 शेयरों के लिए दिए हैं टिप्स, खरीदें या बेचें

  • Stocks to Buy today 20 Feb: कैमलिन फाइन साइंसेज लिमिटेड, बजाज हेल्थकेयर लिमिटेड, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, शैलेट होटल्स लिमिटेड, वीए टेक वाबाग लिमिटेड, टोरेंट पावर, एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रुअरीज और कावेरी सीड कंपनी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 07:58 AM
share Share
Follow Us on
4 शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने इन 10 शेयरों के लिए दिए हैं टिप्स, खरीदें या बेचें

Stocks to Buy today 20 Feb: शेयर मार्केट एक्स्पर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगड़िया ने 2, आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने 3 स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें कैमलिन फाइन साइंसेज लिमिटेड, बजाज हेल्थकेयर लिमिटेड, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, शैलेट होटल्स लिमिटेड, वीए टेक वाबाग लिमिटेड और टोरेंट पावर लिमिटेड शामिल हैं। वहींख् नियोट्रेडर के राजा वेंकटरमण ने 20 फरवरी के लिए दो स्टॉक की सलाह दी है। इनमें एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रुअरीज और कावेरी सीड कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के शेयर

कैमलिन फाइन साइंसेज लिमिटेड: बगड़िया ने कैमलिन फाइन को 159 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 143 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 151.38 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

बजाज हेल्थकेयर लिमिटेड: बगड़िया ने बजाज हेल्थकेयर को 688 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, टार्गेट प्राइस 735 रुपये के लिए 660 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सिफारिश की है।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, सेबी करने जा रहा बड़ा बदलाव

गणेश डोंगरे के शेयर

अरबिंदो फार्मा लिमिटेड: डोंगरे ने अरबिंदो फार्मा को 1,170 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 1,110 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 1,135 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

इंडसइंड बैंक लिमिटेड: डोंगरे ने इंडसइंड बैंक को 1,070 के टारगेट प्राइस के लिए 1,036 में खरीदने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस 1,018 रुपये पर रखने को कहा है।

केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: डोंगरे ने केफिन टेक्नोलॉजीज को 864 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट प्राइस 900 रुपये और स्टॉप लॉस 842 रुपये पर लगाने को कहा है।

शिजू कूथुपलक्कल के शेयर

शैलेट होटल्स लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने 680 रुपये के स्टॉप लॉस को रखते हुए शैलेट होटल्स का टार्गेट प्राइस 747 रुपये रखा है और 700 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी है।

VA TECH WABAG Ltd : कूथुपलक्कल ने ₹1,400 के टार्गेट प्राइस के लिए ₹1,346 के आसपास WABAG खरीदने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस ₹1,320 पर लगाने की सिफारिश की है।

टोरेंट पावर लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने 1258 में टोरेंट पावर खरीदने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस 1232 और टार्गेट प्राइस 1320 रुपये रखने की सिफारिश की है।

एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रुअरीज को ₹1,130 के ऊपर खरीदने, स्टॉप लॉस ₹1,100 और टार्गेट प्राइस ₹1,250 पर रखा है।

कावेरी सीड कंपनी लिमिटेड को ₹ 995 में खरीदने, स्टॉप लॉस ₹960 पर लगाने और टार्गेट ₹1,095 का रखने की सलाह दी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें