Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 19 feb sensex nifty nse bse top gainers losers

Share Market Updates 19 Feb: रिकवरी के बाद शेयर बाजार फिर लुढ़का, सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

  • Share Market Updates 19 Feb: शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 28.21 अंक या फिर 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,939.18 बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 12.40 अंक या फिर 0.05 प्रतिशत 22,932.90 अंक पर बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
Share Market Updates 19 Feb: रिकवरी के बाद शेयर बाजार फिर लुढ़का, सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

Stock Market News: शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 28.21 अंक या फिर 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,939.18 बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 12.40 अंक या फिर 0.05 प्रतिशत 22,932.90 अंक पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में टॉप 30 कंपनियों में से आज जोमैटो के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ से टीसीएस के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ है। बता दें, बीएसई में आज 12 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 4 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

1:45 PM Share Market Live Updates 19 Feb: शेयर मार्केट में अभी रौनक बरकरार है। हालांकि, इसकी चाल थोड़ी सुस्त हो गई है। सेंसेक्स 74338 पर पहुंचने के बाद अब केवल 56 अंक ऊपर 76023 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी केवल 10 अंक ऊपर 22955 पर है। एक समय यह 23049 पर था। आज एनएसई पर 2808 स्टॉक ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 2125 में बढ़त है। केवल 615 में कमजोरी दिख रही

11:45 AM Share Market Live Updates 19 Feb: शेयर मार्केट में अभी रौनक बरकरार है। हालांकि, चाल थोड़ी सुस्त हो गई है। निफ्टी आज 23,049.95 पर पहुंचने के बाद अब 23 अंक ऊपर 22968 पर है। जबकि, सेंसेक्स अभी भी 76000 के पार ट्रेड कर रहा है। 97 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 76064 पर है।

10:15 AM Share Market Live Updates 19 Feb: शेयर मार्केट खराब शुरुआत के बाद अब रिकवरी मोड में आ रहा है। सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 76068 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 22 अंकों के साथ 22968 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में बीईएल, ट्रेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और हीरो मोटोकॉर्प हैं। इनमें 1.11 से 2.86 पर्सेंट तक की तेजी है।

ये भी पढ़ें:Rail Vikas Nigam के शेयरों में जबरदस्त तेजी, 6.8% उछल गया भाव

9:15 AM Share Market Live Updates 19 Feb: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज बुधवार 19 फरवरी को बीएसई का सेंसेक्स 180 अंकों की गिरावट के साथ खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 98 अंकों के बड़े नुकसान के साथ 22847 के लेवल पर खुला। इसके चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 354 अंक लुढ़क गया। निफ्टी भी 120 अंकों का गोता लगाकर 22820 पर आ गया।

ये भी पढ़ें:सऊदी अरब की जीडीपी से अधिक है भारत की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की वैल्यू

Share Market Live Updates 19 Feb: ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेतों के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मंद रुख के साथ खुलने के आसार हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसमें एसएंडपी 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 29.47 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 75,967.39 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 14.20 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,945.30 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 और टॉपिक्स सपाट रहे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.51 प्रतिशत चढ़ा। जबकि, कोस्डैक 0.47 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

ये भी पढ़ें:3 एक्सपर्ट्स ने दिए मार्केट टिप्स, आज इन 8 शेयरों पर लगाएं दांव

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 22,965 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 7 अंक कम है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 10.26 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 44,556.34 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 14.95 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 6,129.58 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 14.49 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 20,041.26 के स्तर पर बंद हुआ।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें