Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 13 Feb nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market: शेयर मार्केट लुढ़का, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद

  • Share Market Live Updates 13 Feb: सेंसेक्स और निफ्टी अभी भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी आज 23435 के हाई पर पहुंचने के बाद अब केवल 46 अंक ऊपर 23092 पर है। जबकि, सेंसेक्स 76764 तक चढ़ने के बाद अब 125 अंक ऊपर 76296 पर है

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
Share Market: शेयर मार्केट लुढ़का, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद

Stock Market Updates: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 32.11 अंक या फिर 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,138.97 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 13.85 अंक या फिर 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,031.40 अंक पर बंद हुआ था। बता दें, सेंसेक्स आज 76,201.10 अंक पर खुला था। वहीं, बीएसई का इंट्रा-डे लो लेवल 76,013.43 अंक रहा है।

अडानी पोर्ट्स के शेयरों की कीमतों में आज एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में 30 में से 14 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 16 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सनफार्मा के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

2:00 PM Share Market Live Updates 13 Feb: शेयर मार्केट सुबह की बढ़त काफाी हद तक गंवा चुका है। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी अभी भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी आज 23435 के हाई पर पहुंचने के बाद अब केवल 46 अंक ऊपर 23092 पर है। जबकि, सेंसेक्स 76764 तक चढ़ने के बाद अब 125 अंक ऊपर 76296 पर है।

11:05 AM Share Market Live Updates 13 Feb: शेयर मार्केट में रौनक के बीच सेंसेक्स 463 अंकों की तेजी के साथ 76,634 पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 153 अंकों की उछाल के साथ 23199 पर है। एनएसई पर कुल 2635 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 1874 हरे और 701 लाल निशान पर हैं। कुल 10 स्टॉक्स 52 हफ्ते के हाई पर और 99 लो पर हैं।

10:40 AM Share Market Live Updates 13 Feb: शेयर मार्केट में रौनक बढ़ रही है। सेंसेक्स 419.33 अंक या 0.55 % की तेजी के साथ 76,590.41 पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 126 अंकों की उछाल के साथ 23171 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में टाटा स्टील 3 फीसद से अधिक चढ़ा है। वहीं, सिप्ला, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में 2 पर्सेंट से अधिक की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज, इन्फोसिस, टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प और टीसीएस हैं।

9:45 AM Share Market Live Updates 13 Feb: शेयर मार्केट में शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद रौनक लौट आई है। सेंसेक्स 251 अंकों की तेजी के साथ 76422 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 76200 के नीचे आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 83 अंकों की तेजी के साथ 23128 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, सिप्ला, बजाज फिनसर्व, बीईएल और कोटक बैंक शामिल हैं।

9:35 AM Share Market Live Updates 13 Feb: शेयर मार्केट की गाड़ी आज भी हिचकोले लेकर चल रही है। मार्केट में उतार-चढ़ाव है। अच्छी शुरुआत के बाद सेंसेक्स-निफ्टी अब लाल निशान पर आ गए हैं। सेंसेक्स 76200 के नीचे आ गया है। वहीं, निफ्टी भी 13 अंकों की गिरावट के साथ 23032 पर आ गया है। टेक महिंद्रा, हिन्डाल्को, टाइटन, आयशर मोटर्स और टाटा कंज्यूमर निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 13 Feb: शेयर मार्केट की आज ओपनिंग ग्रीन हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30 अंकों की बढ़त के साथ 76201 पर खुला। जबिक एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 10 अंक ऊपर 23055 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 13 Feb: शेयर मार्केट में पिछले छह दिनों से मायूसी छाई है। आज क्या मार्केट में रौनक लौटेगी? ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेतों के चलते गुरुवार को घरेलू शेयर मार्केट के बंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सुस्त नोट पर खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार उम्मीद से ज्यादा मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद रातोंरात मिश्रित बंद हुए।

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे सत्र में गिरावट जारी रही, जिससे लगातार छठे सत्र में गिरावट जारी रही। सेंसेक्स 122.52 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 76,171.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 26.55 अंक या 0.12 प्रतिशत कम होकर 23,045.25 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:5 ब्रेकआउट स्टॉक्स समेत आज इन 10 शेयरों की खरीदारी में है समझदारी

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं आज के ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.54 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स में 0.52 प्रतिशत की तेजी आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.34 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, कोस्डैक 0.45 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स ने बढ़त के संकेत दिए।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,140 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 18 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी के लिए फ्लैट-टू-पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.50 प्रतिशत गिरकर 44,368.56 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 0.27 प्रतिशत गिरकर 6,051.97 पर बंद हुआ। हालांकि, नैस्डैक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,649.95 पर बंद हुआ।

खुदरा मुद्रास्फीति

भारत की खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में पांच महीने के निचले स्तर 4.31 प्रतिशत पर आ गई, जिसका मुख्य कारण खाद्य कीमतों में गिरावट है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में 5.22 प्रतिशत और जनवरी 2024 में 5.1 प्रतिशत थी।

दूसरी ओर भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दिसंबर 2024 में तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई। देश का कारखाना उत्पादन दिसंबर 2024 में 3.2 प्रतिशत बढ़ा, जबकि दिसंबर 2023 में IIP वृद्धि 4.4 प्रतिशत थी।

सोना और कच्चा तेल

आज यानी गुरुवार को सोने की कीमतों में फिर से तेजी आई। पिछले सत्र में कीमतों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद स्पॉट गोल्ड 0.1 प्रतिशत बढ़कर 2,905.12 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 2,929.60 डॉलर पर स्थिर था।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत पर सहमति बनने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में दो महीने से अधिक समय में सबसे बड़ी गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.77 प्रतिशत गिरकर 74.60 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा पिछले सत्र में 2.7 प्रतिशत की गिरावट के बाद 0.78 प्रतिशत गिरकर 70.81 डॉलर पर आ गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें