5 ब्रेकआउट स्टॉक्स समेत आज इन 10 शेयरों की खरीदारी में है समझदारी
- Stocks to Buy: श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड, इंडस टावर्स लिमिटेड, ऑयल इंडिया लिमिटेड, एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (डीमार्ट), बजाज हेल्थकेयर, विमटा लैब्स, मनोरमा इंडस्ट्रीज, वॉकहार्ट और एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रुअरीज।
Stocks to Buy: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ब्रेकआउट स्टॉक के बारे में पांच शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें बजाज हेल्थकेयर, विमटा लैब्स, मनोरमा इंडस्ट्रीज, वॉकहार्ट और एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रुअरीज शामिल हैं। वहीं, इन्होंने 2 अन्य स्टॉक्स के नाम भी सुझाए हैं। जबकि, आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन शेयरों का सुझाव दिया। इनमें श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड, इंडस टावर्स लिमिटेड, ऑयल इंडिया लिमिटेड और एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (डीमार्ट) शामिल हैं।
सुमित बगड़िया के शेयर
श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड: बगड़िया ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक को 685.55 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, टार्गेट प्राइस 734 रुपये पर रखा है। जबकि, स्टॉप लॉस को 662 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड: बगड़िया ने बर्जर पेंट्स को 484.7 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, 519 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए स्टॉपलॉस को 468 रुपये पर रखा है।
गणेश डोंगरे के शेयर
इंडस टावर्स लिमिटेड: डोंगरे ने इंडस टावर्स को 347 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। वहीं, 365 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए स्टॉप लॉस को 335 रुपये पर रखा है।
ऑयल इंडिया लिमिटेड: डोंगरे ने ऑयल इंडिया को 413 में खरीदने, टार्गेट प्राइस 430 और स्टॉप लॉस 400 पर लगाने की सलाह दी है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (डीमार्ट) : डोंगरे ने डीमार्ट को 3690 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। वहीं, 3770 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए स्टॉपलॉस को 3645 रुपये पर रखा है।
आज खरीदने के लिए बगड़िया के ब्रेकआउट स्टॉक
बजाज हेल्थकेयर: बगड़िया ने बजाज हेल्थकेयर को 649.65 में खरीदने, लक्ष्य 700 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 625 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
विमटा लैब्स: बगड़िया ने विमटा को 1132.1 में खरीदने, टार्गेट 1222 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 1090 पर लगाने की सलाह दी है।
मनोरमा इंडस्ट्रीज: बगड़िया ने मनोरमा इंडस्ट्रीज को 1098.85 में खरीदने, लक्ष्य 1180 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 1060 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
वॉकहार्ट : बगड़िया ने वॉकहार्ट को 1512.1 में खरीदने, टार्गेट प्राइस 1625 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 1460 रुपये पर लगाने की सिफारिश की है।
एसोसिएटेड अल्कोहल और ब्रुअरीज: इसे 1250.25 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 1350 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 1200 रुपये पर लगाएं।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।