Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 12 feb nse bse sensex nifty top gainers losers

लगातार 6वें दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 76200 अंक के नीचे हुआ बंद

  • Share Market Live Updates 12 Feb: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली का माहौल रहा। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 900 अंक तक टूट गया और भाव 76000 अंक के नीचे आ गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
लगातार 6वें दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 76200 अंक के नीचे हुआ बंद

Share Market Live Updates 12 Feb: भारतीय शेयर बाजार में लगातार 6वें कारोबारी दिन गिरावट देखी गई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 122 अंक गिरकर 76,171.08 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 26.55 अंक कमजोर होकर 23,045.25 पर ठहर गया। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूट गया और 75,400 अंक के नीचे आया। एक वक्त सेंसेक्स ग्रीन जोन में भी कारोबार करता नजर आया। हालांकि, कारोबार के अंत में मुनाफावसूली देखी गई।

1:15 PM Share Market Live Updates 12 Feb: शेयर मार्केट अब काफी हद तक रिकवर हो चुका है। सेंसेक्स 900 अंक टूटने के बाद अब 59 अंकों की बढ़त के साथ 76353 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी एक बार फिर 23100 के पार पहुंच गया है। निफ्टी 47 अंकों की बढ़त के साथ अब 23119 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में एसबीआई लाइफ है, जिसमें 3:134 पर्सेंट की तेजी है। बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्युमर और अडानी एंटरप्राइजेज में 2 फीसद से अधिक की तेजी है।

11:55 AM Share Market Live Updates 12 Feb: शेयर मार्केट अब रिकवरी मोड में आ गया है। सेंसेक्स 900 अंक टूटने के बाद अब केवल 242 अंक नीचे 76051 के लवल पर है। जबकि, निफ्टी में अब गिरावट केवल 46 अंकों की रह गई है। एक समय यह 200 से अधिक अंक लुढ़क कर 22799 पर आ गया था। अब यह 23025 पर पहुंच गया है।

11:00 AM Share Market Live Updates 12 Feb: शेयर मार्केट में थोड़ा सा करेक्शन दिख रहा है। सेंसेक्स आज दिन के निचले स्तर 75388 से ऊपर आ गया है। अभी 527 अंक नीचे 75766 के लेवल पर है। एक समय यह दिन के हाई 76409 को भी टच कर चुका था। दूसरी ओर निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाने के बाद अब 148 अंक नीचे 22923 पर है।

10:05 AM Share Market Live Updates 12 Feb: सेंसेक्स अब 843 अंक नीचे 78450 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 241 अंकों के नुकसान के साथ 23830 पर है। निफ्टी आईटी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल हैं। बैंक निफ्टी में 1.24 पर्सेंट की गिरावट है। निफ्टी ऑटो में 1.93, मीडिया में 2.43, पीएसयू बैंक में 1.96, रियल्टी में 2.91, ऑयल एंड गैस में 2.45 पर्सेंट की बड़ी गिरावट है।

9:55 AM Share Market Live Updates 12 Feb: शेयर मार्केट एक और बड़ी गिरावट की बढ़ रहा है। सेंसेक्स 718 अंक नीचे 78574 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 208 अंकों के नुकसान के साथ 23863 पर है। एनएसई पर केवल 246 स्टॉक्स ही हरे निशान पर हैं, जबकि 2251 लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। कुल 156 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

9:40 AM Share Market Live Updates 12 Feb: सेंसेक्स में 538 अंक नीचे 75755 पर है। निफ्टी 155 अंकों की गिरावट के साथ 22916 पर आ गया है। शेयर मार्केट में गिरावट के बीच आईटी शेयरों में तेजी है। निफ्टी टॉप गेनर्स में टीसीएस, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और विप्रो के शेयर हैं। जबकि, टॉप लूजर्स में 4 पर्सेंट टूटकर महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप पर है। बीईएल, रिलायंस, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में 2 फीसद से अधिक की गिरावट है।

9:35 AM Share Market Live Updates 12 Feb: सेंसेक्स 411अंकों के नुकसान के साथ 75882 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 118 अंकों की कमजोरी के साथ 22953 पर है। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीईएल, रिलायंस, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 12 Feb: शेयर मार्केट में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार की भारी गिरावट के बाद आज यानी बुधवार को भी घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत कमजोर रही। सेंसेक्स 105 अंकों के नुकसान के साथ 76188 पर खुला। जबकि, निफ्टी 21 अंकों की कमजोरी के साथ 23050 के लेवल से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 12 Feb: आज बुधवार 12 फरवरी को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 को मंगलवार की तेज गिरावट के बाद सतर्क नोट पर खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अमेरिकी कांग्रेस में दिए गए बयान के बाद एशियाई बाजारों में ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।

मंगलवार को भारतीय स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया, जिसमें दोनों बेंचमार्क इंडेक्स 1 फीसद से अधिक टूट गए। सेंसेक्स 1,018.20 अंक या 1.32 फीसद की गिरावट के साथ 76,293.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 309.80 अंक या 1.32 फीसद की गिरावट के साथ 23,071.80 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:निफ्टी-500 के 80% से अधिक शेयरों में मंदी, 200-डीएमए से नीचे कर रहे ट्रेड

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं आज के ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट

एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.71 फीसद की वृद्धि हुई, जबकि टॉपिक्स 0.22 फीसद बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.21 फीसद और कोस्डैक 0.36 फीसद गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 23,180 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 27 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ताजा टिप्पणी के बाद मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.28 फीसद बढ़कर 44,593.65 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 0.03 फीसद बढ़कर 6,068.50 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 19,643.86 पर बंद हुआ।

एमएससीआई रेजिग

ग्लोबल इंडेक्स प्रदाता एमएससीआई ने फरवरी की समीक्षा में अडानी ग्रीन एनर्जी की जगह हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया है। एमएससीआई ने 19 इंडियन स्मॉल-कैप शेयरों को भी जोड़ा, जबकि अपने सूचकांकों से इतने ही स्टॉक को हटा दिया।

कच्चा तेल

ब्रेंट कच्चा तेल 0.39 फीसद गिरकर 76.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.42 फीसद गिरकर 73.01 डॉलर पर आ गया।

सोने की कीमतें

आज पिछले सत्र में ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों में नरमी आई। मंगलवार को 2,942.70 डॉलर की चोटी पर चढ़ने के बाद स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसद गिरकर 2,895.23 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.3 फीसद गिरकर 2,923.40 डॉलर पर आ गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें