Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 11 april nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market : घरेलू शेयर मार्केट में तेजी का तूफान, सेंसेक्स 75000 के पार हुआ बंद

  • Share Market Updates: सेंसेक्स 1.77 प्रतिशत या फिर 1310.11 अंक की तेजी के साथ 75,157.26 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 1.92 प्रतिशत या फिर 429.40 अंक की तेजी के साथ 22,828.55 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स की आज 30 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
Share Market : घरेलू शेयर मार्केट में तेजी का तूफान, सेंसेक्स 75000 के पार हुआ बंद

Stock Market Updates: शेयर बाजार में आज तेजी का सिलसिला मार्केट क्लोजिंग के अंततक देखने को मिला है। सेंसेक्स 1.77 प्रतिशत या फिर 1310.11 अंक की तेजी के साथ 75,157.26 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 1.92 प्रतिशत या फिर 429.40 अंक की तेजी के साथ 22,828.55 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स की आज 30 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा का यह शेयर 6% चढ़ा, 1600 लोगों की छंटनी की आई है खबर, भाव 200 रुपये से कम

सेंसेक्स की टॉप 30 में से टाटा स्टील के शेयर मार्केट क्लोजिंग के वक्त करीब 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। पावरग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त बनाने में सफल रहे हैं। बीएसई के डाटा के अनुसार 142 कंपनियों के शेयरों में आज लोअर सर्किट लगा है। वहीं, 329 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। दूसरी तरफ 41 कंपनियों के शेयर 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गए। जबकि 66 कंपनियों के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंचने में सफल रहे हैं।

एनएसई के डाटा के अनुसार 160 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 23 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। एनएसई का मार्केट कैप 399.41 लाख करोड़ रुपये रहा है।

Stock Market Live Updates 11 Aprile 2.45 Pm: शेयर बाजार में आज तेजी का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 30संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 1.54 प्रतिशत या फिर 1136.55 अंक की तेजी के साथ 75,983.70 अंक पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 1.68 प्रतिशत या फिर 376.30 अंक की तेजी के साथ 22,775.45 पर ट्रेड कर रहा था।

12:00 PM Share Market Live Updates 11 April: शेयर मार्केट में तेजी का तूफान जारी है। सेंसेक्स 1482.93 अंक या 2.01 % की बंपर उछाल के साथ 75,330 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 472 अंकों की उड़ान भरकर 22872 पर पहुंच गया है। निफ्टी आज डे हाई 22896 को टच कर चुका है। दूसरी ओर सेंसेक्स भी 75,410.95 का आंकड़ा छू चुका है।

11:25 AM Share Market Live Updates 11 April: घरेलू शेयर मार्केट बमबम बोल रहा है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स अभी 1405 अंकों की बंपर उछाल के साथ 75,252 के लेवल पर है। एक समय यह 75319 पर था। निफ्टी भी 450 अंकों की उछाल के साथ 22849 पर है। एक समय यह 22874 पर पहुंचा था। एनएसई पर 2402 स्टॉक्स में फायदा दिख रहा है। जबकि, 313 नुकसान के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कुल 97 शेयरों में अपर सर्किट लगा है

9:55 AM Share Market Live Updates 11 April: टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक जैसे शेयरों के दम पर सेंसेक्स उड़ान भर रहा है। सेंसेक्स 1411.95 अंकों की बंपर उछाल के साथ 75,259.10 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 456 अंकों की बंपर तेजी के साथ 22855 पर है। बैंक निफ्टी में 1.53 पर्सेंट की तेजी है। मिड कैप इंडेक्स 1.55 पर्सेंट ऊपर है। स्मॉल कैप इंडेक्स में दो फीसद से अधिक की उछाल है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 4 पर्सेंट से अधिक की बढ़त है। वहीं, फार्मा में ढाई फीसद के करीब उछाल है।

9:40 AM Share Market Live Updates 11 April: बीएसई सेंसेक्स 74,835 पर खुला और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 75,227 के इंट्राडे हाई को छू लिया, जिससे सुबह के सत्र में 1,300 से अधिक अंकों की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह, बैंक निफ्टी ने आज 50,634 पर गैप-अप ओपनिंग की और बैंकिंग इंडेक्स ने शुक्रवार को बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर 728 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 50,968 के हाई को छू लिया।

9:30 AM Share Market Live Updates 11 April: घरेलू शेयर मार्केट आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बमबम बोल रहा है। सेंसेक्स 75000 के लेवल को पार कर चुका है। निफ्टी भी 22800 को पार करने के बाद अब 375 अंकों की तेजी के साथ 22774 पर है। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स 4.25 पर्सेंट की बढ़त के साथ टॉप गेनर है। वहीं, एशियन पेंट्स 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ टॉप लूजर।

9:20 AM Share Market Live Updates 11 April: शेयर मार्केट खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 75000 के पार चला गया। अभी 1100 से अधिक अंकों की बंपर उछाल के साथ 75041 पर है। निफ्टी भी 22700 का लेवल पार कर चुका है। एनएसई पर 2296 स्टॉक्स में से 2106 हरे और केवल 150 लाल निशान पर हैं।

9:18 AM Share Market Live Updates 11 April: अमेरिकी और एशियन शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बावजूद घरेलू शेयर मार्केट में आज रौनक दिख रही है। सेंसेक्स 1000 से अधिक अंकों की बढ़त लेकर 75000 के करीब पहुंच गया है। निफ्टी तेजी का तिहरा शतक लगाकर 359 अंकों की उछाल के साथ 22759 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में टीसीएस को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर हैं।

ये भी पढ़ें:घरेलू शेयर मार्केट में उछाल की क्या है वजह, जबकि दुनिया भर के बाजारों में गिरावट

9:15 AM Share Market Live Updates 11 April: अमेरिकी और एशियन शेयर मार्केट में भूचाल के बावजूद घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत आज धमाकेदार हुई है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 988 अंकों की बंपर उछाल के साथ 74835 पर खुला। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 296 अंकों की उड़ान के साथ 22695 पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 11 April: अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर को लेकर बढ़ते तनाव और आर्थिक गिरावट के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बावजूद घरेलू शेयर मार्केट के बेंच मार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के शुक्रवार को उच्च स्तर पर खुलने की उम्मीद है। इस उम्मीद को बल दे रहा है गिफ्ट निफ्टी, क्योंकि गिफ्ट निफ्टी 22,940 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 460 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए गैप-अप स्टार्ट का संकेत देता है। बता दें महावीर जयंती 2025 के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बंद था।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट

अमरीकी शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्केई 225 5.46 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स 5.05 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.55 प्रतिशत और कोस्डैक में 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कम शुरुआत का संकेत दिया।

वॉल स्ट्रीट का हाल बेहाल

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को लुढ़क गया। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,014.79 अंक या 2.50 प्रतिशत गिरकर 39,593.66 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 188.85 अंक या 3.46 प्रतिशत गिरकर 5,268.05 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 737.66 अंक या 4.31 प्रतिशत लुढ़क कर 16,387.31 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:मार्केट में उथल-पुथल के बीच क्या करें भारतीय निवेशक, देखें एक्सपर्ट्स की सलाह

सोने की चमक बढ़ी

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ तनाव के रूप में मंदी की चिंताओं से समर्थित सोने की कीमतें ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गईं। हाजिर सोना 1 प्रतिशत बढ़कर 3,205.53 डॉलर प्रति औंस हो गया। बुलियन सत्र में पहले $ 3,217.43 के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 1.5 प्रतिशत चढ़कर 3,226.50 डॉलर पर पहुंच गया।

कच्चा तेल

कच्चे तेल की कीमतें पिछले सत्र में 3 प्रतिशत से अधिक गिरने के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। ब्रेंट कच्चा तेल 0.47 प्रतिशत गिरकर 63.03 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.60 प्रतिशत गिरकर 59.71 डॉलर पर आ गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें