Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL IRCON Texmaco Railtel Share dropped more than 9 Percent on Budget Day

बजट वाले दिन पटरी से उतरे रेल कंपनियों के शेयर, 9% से ज्यादा की गिरावट

  • रेल कंपनियों के शेयर बजट वाले दिन 9 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल, टैक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग, रेलटेल और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
बजट वाले दिन पटरी से उतरे रेल कंपनियों के शेयर, 9% से ज्यादा की गिरावट

बजट डे पर रेल कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई है। रेल कंपनियों के शेयर शनिवार को 9 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल, टैक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग, रेलटेल और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर लुढ़क गए हैं। रेल स्टॉक्स में टेक्समैको रेल के शेयरों में 9.59 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 177.75 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 9.03 पर्सेंट की गिरावट के साथ 433.45 रुपये पर बंद हुए हैं। रेल विकास के शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ 475.45 रुपये पर बंद हुए।

221 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने के बाद भी टूटे रेलटेल के शेयर
रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर शनिवार को BSE में 6.79 पर्सेंट की गिरावट के साथ 379 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 406.60 रुपये पर बंद हुए थे। 221 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने के बाद भी रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर लुढ़क गए हैं। शनिवार को इंट्राडे में रेलटेल के शेयर 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 425.75 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। रेलटेल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 618 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 301.35 रुपये है।

ये भी पढ़ें:फूड डिलीवरी कंपनियों के शेयर बन गए रॉकेट, 10% तक बढ़ गया शेयर का दाम

इरकॉन के शेयरों में भी 9% से ज्यादा की गिरावट
इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर भी शनिवार को BSE में 9.32 पर्सेंट की गिरावट के साथ 200.90 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 221.55 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 6 महीने में इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 30 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 8 पर्सेंट टूट गए हैं। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में भी 6 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर शनिवार को BSE में 141.35 रुपये पर बंद हुए हैं। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर शनिवार को 6.37 पर्सेंट की गिरावट के साथ 954.95 रुपये पर बंद हुए। IRCTC के शेयर भी 3 पर्सेंट से अधिक टूटकर 793.90 रुपये पर बंद हुए हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें