Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato Swiggy Share rallied up to 10 Percent on Budget Day

फूड डिलीवरी कंपनियों के शेयर बन गए रॉकेट, 10% तक बढ़ गया शेयर का दाम

  • फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी और जोमैटो के शेयरों में शनिवार को 10 पर्सेंट तक का उछाल देखने को मिला है। स्विगी के शेयर तेजी के साथ 458.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, जोमैटो के शेयर 9% से ज्यादा की तेजी के सात 240.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
फूड डिलीवरी कंपनियों के शेयर बन गए रॉकेट, 10% तक बढ़ गया शेयर का दाम

फूड डिलीवरी कंपनियों के शेयरों में शनिवार को तूफानी तेजी आई है। जोमैटो और स्विगी के शेयर शनिवार को 10 पर्सेंट तक उछल गए हैं। जोमैटो (Zomato) के शेयर 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 240.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 220.35 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं, स्विगी के शेयर भी 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 458.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 416.50 रुपये पर बंद हुए थे। सरकार ने बजट 2025-26 में फूड डिलीवरी बॉय, लॉजिस्टिक्स और ऑनलाइन सर्विसेज देने वाले वर्कर्स को सोशल सिक्योरिटी और हेल्थकेयर बेनेफिट्स देने का ऐलान किया है।

एक साल में 70% से ज्यादा उछल गए जोमैटो के शेयर
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर पिछले एक साल में 70 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। जोमैटो के शेयर 1 फरवरी 2024 को 140.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 फरवरी 2025 को 240.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 11 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 2 साल में जोमैटो के शेयरों में 385% से अधिक का उछाल आया है। जोमैटो के शेयर 3 फरवरी 2023 को 48.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 फरवरी 2025 को 240 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:इंश्योरेंस सेक्टर में अब 100% की FDI लिमिट, शेयरों में हलचल, सहमे दिखे निवेशक

390 रुपये पर आया था IPO, 450 रुपये के पार पहुंचे शेयर
स्विगी (Swiggy) के शेयर शनिवार को BSE में 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 458.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों में 15 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 को खुला था और यह 8 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 390 रुपये था। स्विगी के शेयर 13 नवंबर को BSE में 412 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 617 रुपये है। वहीं, फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 389.25 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें