Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Renewable energy stock may go up to 70 rupees expert says buy

₹70 तक जाएगा यह एनर्जी शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, अभी बेहद ही सस्ता मिल रहा स्टॉक

  • ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयर पर 'बाय' रेटिंग दी है और ₹70 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। यह गुरुवार के बंद प्राइस से 30% अधिक है। बता दें कि वर्तमान में यह शेयर अपने 2024 के उच्चतम ₹86 से 37% नीचे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
₹70 तक जाएगा यह एनर्जी शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, अभी बेहद ही सस्ता मिल रहा स्टॉक

Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 2% से अधिक चढ़कर 56.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले गुरुवार को इसका बंद प्राइस 54.85 रुपये था। ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पर 'बाय' रेटिंग दी है और ₹70 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। यह गुरुवार के बंद प्राइस से 30% अधिक है। बता दें कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने 2024 के उच्चतम ₹86 से 37% नीचे आ गए हैं। दिसंबर तिमाही के अंत में रिटेल शेयरहोल्डर्स 54.1 लाख हैं, जो सितंबर तिमाही के 49.38 लाख के आंकड़े से लगभग 5 लाख अधिक है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

इन्वेस्टेक का मानना ​​है कि विंड इक्विपमेंट सप्लायर्स और ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस सर्विसेज प्रोवाइटर सुजलॉन विंड एनर्जी सेक्टर में पुनरुत्थान का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। इन्वेस्टेक नोट में कहा गया है कि तेजी से बढ़ती ऑर्डर बुक, बोलियों की एक मजबूत पाइपलाइन और पूरी तरह से अनुकूलित सप्लाई चेन द्वारा सहायता प्राप्त, सुजलॉन इक्विटी पर मजबूत रिटर्न (आरओई) और नियोजित पूंजी पर रिटर्न (आरओसीई) के साथ एक नेट-कैश यूनिट के रूप में विकसित हुआ है। कंपनी की ऑर्डर बुक वर्तमान में 5.5 गीगावॉट के लाइफ टाइम हाई पर है, जिसे मैनेजमेंट अगले 18 महीनों में एग्जिक्यूट करने की योजना बना रहा है। इन्वेस्टेक को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2024-2027 में सुजलॉन एनर्जी का रेवेन्यू और कुल मुनाफा क्रमशः 55% और 66% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ेगा। यह भी उम्मीद है कि कंपनी का आरओई वित्तीय वर्ष 2024 के अंत में 28.5% से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2027 में 32% हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:2 महीने में 1000% चढ़ा था यह शेयर, अब नहीं मिल रहा एक भी खरीदार, ₹45 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:सोने की कीमतों ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड हाई पर भाव, ₹90000 के करीब पहुंचा दाम

अन्य ब्रोकरेज की राय

सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज करने वाले सात एनालिस्ट में से पांच ने 'खरीदें' रेटिंग दी है, जबकि अन्य दो ने 'बेचने' की रेटिंग दी है। बता दें कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर 2025 के पहले दो महीनों में अब तक 16% गिर चुका है। पिछले पांच दिन में यह शेयर 12% और सालभर में 25% तक चढ़ गया है। पांच साल में सुजलॉन के शेयर 2300% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें