Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver price record high near 90 000 rupees chandi rate cross 1 lakh rupees

सोने की कीमतों ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, ₹90000 के करीब पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड, चांदी ₹1 लाख के पार

Gold silver price: 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपये बढ़कर 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमतें भी पिछले बंद भाव 99,600 रुपये प्रति किलोग्राम से 700 रुपये बढ़कर 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।

Varsha Pathak भाषाThu, 20 Feb 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
सोने की कीमतों ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, ₹90000 के करीब पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड, चांदी ₹1 लाख के पार

Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। आज सोमवार को सोने के रेट रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। ग्लोबल लेवल पर मजबूती के रुख के बीच गुरुवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के नई ऊंचाई पर पहुंच गई। यह जानकारी इंडियन इंटरनेशनल बुलियन एसोसिएशन ने दी। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 रुपये बढ़कर 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमतें भी पिछले बंद भाव 99,600 रुपये प्रति किलोग्राम से 700 रुपये बढ़कर 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।

क्या है एक्सपर्ट की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क नीति के बारे में खबरों के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है।’’ राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने या उससे पहले टिंबर, वाहन, सेमीकंडक्टर और फार्मास्युटिकल्स पर शुल्क लगाएंगे।

गांधी ने कहा, ‘‘इस खबर ने बाजार में इस डर को और बढ़ा दिया है कि ट्रंप की नीति वैश्विक व्यापार युद्ध को बढ़ावा दे सकती है, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की कीमतों में उछाल आएगा।’’

ये भी पढ़ें:करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, हुआ ऐलान, इस दिन आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त

क्या है डिटेल

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष-शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘एमसीएक्स में बढ़त के साथ सोने का कारोबार सकारात्मक रहा। कमजोर डॉलर इंडेक्स ने सोने की तेजी को और बढ़ावा दिया है, जबकि अमेरिका से चल रहा शुल्क समायोजन अनिश्चितता को बढ़ावा दे रहा है, जिससे सोने की मांग उच्च बनी हुई है।’’ वैश्विक स्तर पर, अप्रैल डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 36.81 डॉलर बढ़कर 2,972.91 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन के साथ व्यापार समझौता संभव होने की बात कहने की खबरों के बीच सोना वायदा में तेजी आई। इसके अलावा, फेडरल रिजर्व ने बुधवार को जनवरी की नीतिगत बैठक का ब्योरा जारी किया, जिसका विदेशी बाजारों में सर्राफा कीमतों पर थोड़ा असर पड़ा। हालांकि, विशेषज्ञों ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के कुछ सदस्यों ने स्थिर ब्याज दर और किसी भी कटौती के लिए जल्दबाजी न करने की वकालत की। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 2.08 प्रतिशत बढ़कर 33.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें