Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM Kisan 19th Instalment Date officially announcement beneficiaries get 2000 rupees

करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, हो गया ऐलान, इस दिन आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त

  • PM Kisan 19th Instalment Date: पीएम किसान योजना के तहत 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 19वीं किस्त रिलीज करने की तारीख तय हो गया है। इसकी ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है। बता दें कि पीएम किसान स्कीम के तहत खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, हो गया ऐलान, इस दिन आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त

PM Kisan 19th Instalment Date: पीएम किसान योजना के तहत 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगले सप्ताह करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसाम सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसकी ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है। बता दें कि पीएम किसान स्कीम के तहत खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में दी जाती है।

क्या है डिटेल

पीएम किसाम की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। PMKISAN रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।

पीएम किसान 19वीं किस्त: एलिजिबिलिटी

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना का लाभ उठाने के लिए, निम्नलिखित नियामें का पालन करना होगा -

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • लघु या सीमांत किसान होना चाहिए।
  • कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन प्राप्त करने वाला पेंशनभोगी नहीं होना चाहिए।
  • इनकम टैक्स के लिए रजिस्टर्ड नहीं होना चाहिए।
  • संस्थागत लैंड ओनर नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:शेयर को टुकड़ों में बांटने की तैयारी में कंपनी, खबर के बाद खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:रक्षा मंत्रालय से मिला मेगा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹260 पर आया भाव

eKyc है बेहद जरूरी

बता दें कि पीएम किसान योजना की किस्त पाने के लिए ईकेवाईसी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। पीएम किसान योजना के तहत ईकेवाईसी अपडेट करने के लिए किसानों के पास तीन तरीके हैं। ईकेवाईसी कैसे अपडेट करें -

  • ओटीपी-आधारित ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन पर किया जा सकता है।
  • बायोमेट्रिक-आधारित ईकेवाईसी राज्य सेवा केंद्र (एसएसके) या सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) में दर्ज किया जाता है।
  • फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित ईकेवाईसी मोबाइल एप्लिकेशन पर किया जा सकता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें