Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Communications share huge down from 800 rupees to 1 72 rupees now surges 5 percent upper circuit

₹1.72 पर आ गया ₹800 वाला यह शेयर, 1 लाख का निवेश घट कर रह गया ₹223, अब आज खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट

  • Reliance Communications (RCom): रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के शेयर आज गुरुवार को 5% चढ़कर 1.72 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 17% तक चढ़ गए हैं। हालांकि, कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। ऐसे में अधिकतर कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग बंद भी रहती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
₹1.72 पर आ गया ₹800 वाला यह शेयर, 1 लाख का निवेश घट कर रह गया ₹223, अब आज खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट

Reliance Communications (RCom): रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के शेयर आज गुरुवार को 5% चढ़कर 1.72 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 17% तक चढ़ गए हैं। हालांकि, कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। ऐसे में अधिकतर कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग बंद भी रहती है। कंपनी ने हाल ही में बीएसई को बताया था कि आज 6 फरवरी को उसकी बोर्ड मीटिंग होने वाली है और इसमें दिसंबर तिमाही के नतीजे समेत कई महत्वपूर्ण ऐलान हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी द्वारा रात 9 बजे तक इस संबंध में कोई अपडेट नहीं शेयर किया गया है।

99% टूट गया भाव

रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। 2008 में कंपनी के शेयर करीबन 800 रुपये तक पहुंच गए थे। इसके बाद से यह पेनी स्टॉक के लेवल तक आ गए हैं। इस दौरान इसमें 99% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। यानी कि अब तक जिन निवेशकों ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते और अब तक निवेशित रहते तो यह रकम घट कर आज की तारीख में 223 रुपये रह जाता। बीएसई के मुताबिक, कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 2.59 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1.47 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 475 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:कर्ज फ्री कंपनी पर विदेशी निवेशकों ने खेला दांव, खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, ₹18 भाव
ये भी पढ़ें:किराए पर मकान देकर करते हैं कमाई? आपके लिए है बड़ी खुशखबरी

कंपनी का कारोबार

रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड एक भारत-आधारित संचार सेवा प्रोवाइडर है। कंपनी दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी के व्यवसायों में इंडिया डेटा सेंटर बिज़नेस (IDC), नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस बिज़नेस (NLD) और इंटरनेशनल लॉन्ग डिस्टेंस बिज़नेस (ILD) शामिल हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें