Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rcom share huge down from 792 rupees to rs 1 company in resolution process trading closed last 5 days

₹1 पर आ गया ₹792 का यह शेयर, दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी, अब 5 दिन से ट्रेडिंग भी बंद

  • Stock crash: कंपनी लंबे समय से दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। कंपनी के शेयर पस्त पड़े हुए हैं। 11 जनवरी 2008 में कंपनी के शेयर 792.30 रुपये के भाव पर थे। इस दौरान यह शेयर 99% से अधिक गिर गए। यानी एक लाख रुपये लगाने वालों को तगड़ा नुकसान हुआ है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
₹1 पर आ गया ₹792 का यह शेयर, दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी, अब 5 दिन से ट्रेडिंग भी बंद

Reliance Communications Share: रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के शेयर पिछले कई सेशंस से बंद हैं। इसमें कोई ट्रेडिंग नहीं हो रही है। 17 फरवरी से इसमें कोई कारोबार नहीं हुआ है। इसका अंतिम शेयर प्राइस 1.89 रुपये है। कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। इसको लेकर 14 फरवरी को एक बैठक होने वाली थी। हालांकि, इस पर कोई फैसला नहीं आया है।

क्या है डिटेल

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि सेबी (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 ("एलओडीआर") के विनियमन 30 के अनुसार और एलओडीआर की अनुसूची III के भाग ए के सेगमेंट ए के उप-खंड 16 (जी) की आवश्यकताओं के अनुसार, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के लेनदारों की समिति की 56वीं बैठक शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 को बुलाई जाने वाली है। हालांकि, इस बैठक में क्या फैसला लिया गया, इसपर कंपनी ने कोई अपडेट नहीं दी है।

ये भी पढ़ें:अजय देवगन ने खरीदे हैं इस कंपनी के 10 लाख शेयर, ₹7 से बढ़कर ₹200 पर आ गया भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि लंबे समय से दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी के शेयर पस्त पड़े हैं। 11 जनवरी 2008 में कंपनी के शेयर 792.30 रुपये के भाव पर थे। इस दौरान यह शेयर 99% से अधिक गिर गए। यानी एक लाख रुपये लगाने वालों को तगड़ा नुकसान हुआ है। उदाहरण के लिए, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में साल 2008 में एक लाख रुपये लगाए होते और अब तक अपने निवेश को बनाए रखते तो आज की तारीख में यह रकम घटकर 238 रुपये हो जाती। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 2.59 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1.47 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 522 करोड़ रुपये है।

कंपनी का कारोबार

रिलायंस कम्युनिकेशंस भारत का अग्रणी और सही मायने में इंटीग्रेटेड टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड का मुख्यालय नवी मुंबई, महाराष्ट्र में था जो वॉयस और 2G और 3G और 4G डेटा सेवाएं प्रदान करता था। फरवरी 2019 में, कंपनी ने दिवालियापन के लिए आवेदन किया क्योंकि वह अपना कर्ज चुकाने के लिए संपत्ति बेचने में असमर्थ थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें