Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PSU Stock NBCC India ltd gets 368 crore rupee work share surged on friday

₹368 करोड़ का काम मिलने के बाद PSU स्टॉक का भाव बढ़ा, कीमत अब ₹100 से कम

  • PSU Stock: पीएसयू स्टॉक एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को 368 करोड़ रुपये का काम शुक्रवार को मिला है। यह काम कंपनी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से मिला है। बता दें, इससे पहले पिछले हफ्ते भी कंपनी को करीब 300 करोड़ रुपये का काम मिला था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 08:46 AM
share Share
Follow Us on
₹368 करोड़ का काम मिलने के बाद PSU स्टॉक का भाव बढ़ा, कीमत अब ₹100 से कम

NBCC India Ltd Share: सरकारी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने 27 दिसंबर, दिन शुक्रवार को दी जानकारी में बताया था कि उन्हें कई ऑर्डर मिले हैं। जिसकी कुल वैल्यू 368.75 करोड़ रुपये की है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बाजार के बंद होने के समय पर बीएसई में 1.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 93.40 रुपये के लेवल पर था।

कहां-कहां से मिला है काम?

कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से जवाहरलाल नेहरु कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के डेवलपमेंट का काम मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 300 करोड़ रुपये की है।

ये भी पढ़ें:100 रुपये से कम के इस स्टॉक को खरीदने की मची है लूट, आज लगा अपर सर्किट

अगला ऑर्डर भी उत्तर प्रदेश से ही मिला है। कंपनी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एम्स के लिए 500 करोड़ रुपये का बहुमंजिला विश्राम सदन बनाने का मिला है। कंपनी को इस काम के लिए 44 करोड़ रुपये मिलेंगे।

तीसरा काम कंपनी को आईआईटी रुड़की से मिला है। यहां मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कंस्ट्रक्शन का काम मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 24.38 करोड़ रुपये है।

पिछले हफ्ते भी कंपनी को मिला था कई बड़ा काम

बीते हफ्ते एनबीसीसी लिमिटेड को करीब 300 करोड़ रुपये का मिला था। कंपनी को 200.60 करोड़ रुपये का काम ऑयल इंडिया लिमिटेड से मिला था। इसके अलावा एचसीसी (इंडिया) लिमिटेड से 98.17 करोड़ रुपये का काम मिला था।

ये भी पढ़ें:4 महीने में 180% का रिटर्न, आज 9% चढ़ा भाव, आपके पास है क्या स्टॉक?

अगला ऑर्डर भी उत्तर प्रदेश से ही मिला है। कंपनी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एम्स के लिए 500 करोड़ रुपये का बहुमंजिला विश्राम सदन बनाने का मिला है। कंपनी को इस काम के लिए 44 करोड़ रुपये मिलेंगे।

तीसरा काम कंपनी को आईआईटी रुड़की से मिला है। यहां मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कंस्ट्रक्शन का काम मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 24.38 करोड़ रुपये है।

पिछले हफ्ते भी कंपनी को मिला था कई बड़ा काम

बीते हफ्ते एनबीसीसी लिमिटेड को करीब 300 करोड़ रुपये का मिला था। कंपनी को 200.60 करोड़ रुपये का काम ऑयल इंडिया लिमिटेड से मिला था। इसके अलावा एचसीसी (इंडिया) लिमिटेड से 98.17 करोड़ रुपये का काम मिला था।

|#+|

दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा?

सितंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 125.10 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 52.80 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 81.90 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, सितंबर तिमाही में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड का रेवन्यू 2458.70 करोड़ रुपये रहा था।

अक्टूबर में कंपनी ने ट्रेड किया था एक्स-बोनस

इसी साल अक्टूबर के महीने में कंपनी ने एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को 2 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिए थे। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 70 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें