Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gala Precision Engineering share jumps 9 percent today stoks give 180 percent in just 4 months

4 महीने में 180% का रिटर्न, आज 9% चढ़ा भाव, आपके पास है क्या स्टॉक?

  • Gala Precision Engineering के शेयरों में आज 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1377.10 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इश्यू प्राइस से अबतक 180 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on
4 महीने में 180% का रिटर्न, आज 9% चढ़ा भाव, आपके पास है क्या स्टॉक?

Gala Precision Engineering के शेयरों में आज 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1377.10 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी का इंट्रा-डे हाई 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 1480.70 रुपये रहा। महज 3 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत तक चढ़ गया। बता दें, शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर Gala Precision Engineering के शेयरों में नरमी देखने को मिली। जिसकी वजह से स्टॉक 3.33 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1309.10 रुपये के लेवल पर आ गया था। कंपनी ने 9 सितंबर 2024 को अपना डेब्यू किया था।

Gala Precision Engineering के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह मजबूत बिजनेस को माना जा रहा है। बता दें, जब कंपनी का आईपीओ आया था तब इसका प्राइस बैंड 529 रुपये प्रति शेयर था। महज 4 महीने के अंदर इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 180 प्रतिशत का रिटर्न दिया था।

ये भी पढ़ें:अल्टाट्रेक सीमेंट ने इस सीमेंट कंपनी में खरीदा 8% हिस्सा, एक और बड़ा दांव

पहली छमाही में कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन?

अप्रैल से सितंबर 2024 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 11.7 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। रेवन्यू पहली छमाही में 104.40 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2022 से 2024 तक कंपनी की एनुअल अच्छी रही है। इस दौरान कंपनी के रेवन्यू का सीएजीआर 18 प्रतिशत रहा है।

सितंबर में आया था आईपीओ

Gala Precision Engineering IPO निवेशकों के लिए 2 सितंबर से 4 सितंबर तक खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 503 रुपये से 529 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। 3 दिन के ओपनिंग के दौरान आईपीओ को 200 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें