Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock SJVN ltd give huge return stock jump 2 percent today

1 साल में पैसा डबल, आज भी 2% चढ़ा भाव, कभी 20 रुपये थी कीमत

  • Penny Stock: पिछले एक साल के दौरान जिन पेनी स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है उसमें एसजेवीएन लिमिटेड एक है। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 200 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। कंपनी सोलर का भी कारोबार करती है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 01:14 PM
share Share
Follow Us on
1 साल में पैसा डबल, आज भी 2% चढ़ा भाव, कभी 20 रुपये थी कीमत

Penny Stock: पिछले एक साल के दौरान जिन पेनी स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है उसमें एसजेवीएन लिमिटेड एक है। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 200 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। कंपनी सोलर का भी कारोबार करती है।

पिछले कुछ सालों के दौरान जिन पेनी स्टॉक्स (Penny Stock) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न से चौंकाया है उसमें एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd) भी एक है। कंपनी के शेयरों का भाव बीते 4 साल के दौरान 20.75 रुपये के लेवल से बढ़कर 123 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी इस दौरान पोजीशनल निवेशकों को 490 प्रतिशत का फायदा हो चुका है।

ये भी पढ़ें:115 रुपये पर लिस्ट हुआ ये सस्ता IPO, पहले दिन ही निवेशकों ने बनाया पैसा

ऐसे में अगर किसी निवेशक ने मार्च 2022 में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का दांव लगाया होगा तो उसका पैसा बढ़कर 5.9 लाथ रुपये हो गया होगा।

आज भी शेयरों में उछाल

शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिली है। गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ 120.05 रुपये के स्तर पर खुले थे। लेकिन देखते ही देखते ये शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 123.15 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:12% चढ़ा सरकारी कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट्स बुलिश, बोले 200 रुपये के पार जाएगा!

क्या करती है कंपनी?

एजेवीएन लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनियां बिजली उत्पादन और उसका वितरण करती हैं। कंपनी भारत के अलावा भूटान और नेपाल भी कारोबार कर रही है। कंपनी थर्मल पॉवर, हाइड्रो पॉवर, सोलर पॉवर और पॉवर ट्रांसमिशन से जुड़े कारोबार कर रही है।

पिछला एक साल निवेशकों के लिए कैसा रहा है?

बीते एक साल के दौरान एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में 290 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 34.50 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, जनवरी में जहां कंपनी के शेयरों का भाव 45 प्रतिशत चढ़ा था। वहीं, फरवरी में स्टॉक 8 प्रतिशत तक टूट गया। इस महीने एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में महज 1 प्रतिशत की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही 45% का फायदा

मौजूदा समय में कंपनी के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई 170.45 रुपये के लेवल से 28 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, 52 वीक लो लेवल से स्टॉक ने 303 रुपये की बढ़त बना ली है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 30.39 रुपये प्रति शेयर है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें