Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Enfuse Solutions IPO list at 115 rupees invetors makes profit on first day

115 रुपये पर लिस्ट हुआ ये सस्ता IPO, पहले दिन ही निवेशकों ने बनाया पैसा

  • Stock Market News: शेयर बाजार में आज 3 कंपनियों की लिस्टिंग हुई है। उसमें से एक इंफ्यूज सॉल्यूशन लिमिटेड ने निवेशकों को पहले दिन ही तगड़ा फायदा पहुंचाया है। कंपनी की एनएसई एसएमई में लिस्टिंग 115 रुपये पर हुई है। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 120 रुपये प्रति शेयर है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 March 2024 12:33 PM
share Share
Follow Us on
115 रुपये पर लिस्ट हुआ ये सस्ता IPO, पहले दिन ही निवेशकों ने बनाया पैसा

Enfuse Solutions IPO Listing: इंफ्यूज सॉल्यूशन लिमिटेड आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई में 115 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयरों का इंट्रा-डे हाई 120 रुपये प्रति शेयर है। हालांकि, शानदार लिस्टिंग के बाद शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। मुनाफा वसूली का शिकार हुआ शेयर 12.15 मिनट पर एनएसई एसएमई पर 2.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 112 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

ये भी पढ़ें:IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही 45% का फायदा

क्या था प्राइस बैंड? (Enfuse Solutions IPO)

इंफ्यूज सॉल्यूशन लिमिटेड के आईपीओ का साइज 22.44 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 23.38 लाख फ्रेश शेयर जारी किए हैं। बता दें, यह एसएमई आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 15 मार्च से 19 मार्च 2024 तक ओपन था। कंपनी ने आईपीओ के लिए 91 रुपये से 96 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था।

ये भी पढ़ें:12% चढ़ा सरकारी कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट्स बुलिश, बोले 200 रुपये के पार जाएगा!

1200 शेयरों का लॉट

कंपनी ने आईपीओ के लिए 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,15,200 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 6.37 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 14 मार्च 2024 को खुला था।

आईपीओ को 3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान 400 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। आखिरी दिन यानी 19 मार्च 2024 को आईपीओ 357.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, पहले और दूसरे दिन क्रमशः 8.36 गुना और 39.45 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें