Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Captain Pipes share surges huge from 65 paisa to 19 rupees

65 पैसे के शेयर में तूफानी तेजी, ₹19 पर आ गया यह शेयर, निवेशक गदगद, आपके पास है क्या यह शेयर?

  • Penny Stock- पीवीसी पाइप उद्योग की प्रमुख कंपनियों में से एक कैप्टन पाइप्स के शेयर (Captain Pipes) में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर ने कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया। चार साल पहले इस शेयर की कीमत 0.65 रुपये थी

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
65 पैसे के शेयर में तूफानी तेजी, ₹19 पर आ गया यह शेयर, निवेशक गदगद, आपके पास है क्या यह शेयर?

Penny Stock- पीवीसी पाइप उद्योग की प्रमुख कंपनियों में से एक कैप्टन पाइप्स के शेयर (Captain Pipes) में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर ने कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया। चार साल पहले इस शेयर की कीमत 0.65 रुपये थी, वर्तमान में इसकी कीमत 19.49 रुपये है। यानी इस दौरान इसमें करीबन 2900% की तगड़ी तेजी देखी गई। इसके अलावा, CY21 में यह शेयर 345%, CY22 में 427% और CY23 में 22% चढ़ा है।

क्या है डिटेल

मई 2023 में स्टॉक ₹35 का आंकड़ा पार कर ₹36 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें भारी मुनाफावसूली देखी गई, जिससे इसके मूल्य में अपने हाई से 47% की गिरावट आई। कंपनी के शेयर 2 मार्च, 2023 से एक्स-बोनस (2:1) और एक्स-स्प्लिट (1:10) कारोबार किए थे। इस कॉर्पोरेट कार्रवाई से पहले स्टॉक ₹640 प्रति शेयर पर था।

ये भी पढ़ें:रॉकेट की तरह बढ़ रहा था यह शेयर, 2 दिन में 43% चढ़ गया भाव, अब बेचने की लगी होड़
ये भी पढ़ें:21% मुनाफे के साथ लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन ₹258 के पार पहुंचा भाव

कंपनी का कारोबार

कंपनी एग्रीकल्चर और पाइपलाइन में अलग-अलग अनुप्रयोगों के लिए डिजाइन किए गए पीवीसी पाइप और फिटिंग की एक डिटेल चेन पेश करती है। इसके प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में कॉलम पाइप, प्रेशर पाइप और कृषि फिटिंग जैसे कृषि समाधान, साथ ही यूपीवीसी पाइप, सीपीवीसी पाइप और एसडब्ल्यूआर पाइप और फिटिंग वाले प्लंबिंग सॉल्यूशन शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने सोलर और ग्रीनहाउस गतिविधियों में भी कदम रखा है, जिसे सरकारी सहायता से भी लाभ हो रहा है। हाल ही में, कंपनी ने ₹20.6 करोड़ की फंड जुटाने की पहल को मंजूरी दी। बोर्ड ने निवेशकों को ₹16.5 प्रति शेयर की कीमत पर तरजीही आधार पर 1,25,00,000 शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी। यह इश्यू 23 जनवरी, 2025 को होने वाली असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में शेयरधारक के अप्रूवल के तहत है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें