Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indo Farm Equipment IPO Listing Today on 21 percent premium 1st listing of 2025

लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदने की मची लूट, पहले ही दिन ₹286 पर पहुंच गया शेयर

  • इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 215 रुपये के मुकाबले करीबन 21 पर्सेंट तक चढ़कर 258.40 रुपये पर लिस्ट हुए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदने की मची लूट, पहले ही दिन ₹286 पर पहुंच गया शेयर

Indo Farm Equipment IPO Listing: इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ आज मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 215 रुपये के मुकाबले करीबन 21 पर्सेंट तक चढ़कर 258.40 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 19% से अधिक के प्रीमियम के साथ 256 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में 11% की तेजी आई और यह शेयर 286.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए था। बता दें कि इस साल का यह पहला मेनबोर्ड आईपीओ लिस्टिंग है।

आईपीओ को मिला था रिस्पॉन्स

इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को गुरुवार को बोली के अंतिम दिन तक 227.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 260 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 84,70,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,92,75,49,293 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 501.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 242.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 101.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

ये भी पढ़ें:आज से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹130, ग्रे मार्केट में ₹110 प्रीमियम पर भाव

क्या है डिटेल

इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को मंगलवार को बोली के शुरुआती दिन 17.70 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाए थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित थे। इस 260 करोड़ रुपये के आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और प्रमोटर्स रणबीर सिंह खडवालिया द्वारा 35 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थे। बता दें कि इंडो फार्म इक्विपमेंट ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेन और अन्य कृषि उपकरण बनाती है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें