Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NBCC Share crossed 100 rupee company gets 916 crore rupee order

नवरत्न कंपनी को मिला 916 करोड़ रुपये का काम, 100 रुपये के पार पहुंच गए शेयर, कंपनी ने बांटे हैं बोनस शेयर

  • नवरत्न कंपनी NBCC के शेयर 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 100 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। कंपनी को 916 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। एनबीसीसी ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on
नवरत्न कंपनी को मिला 916 करोड़ रुपये का काम, 100 रुपये के पार पहुंच गए शेयर, कंपनी ने बांटे हैं बोनस शेयर

नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर BSE में 100.49 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। एनबीसीसी के शेयरों में यह तेजी 916 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने से आई है। एनबीसीसी के शेयरों में पिछले एक साल में 120 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी ने हाल में अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। NBCC के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 139.90 रुपये है।

NBCC को हुडको से मिला है बड़ा ऑर्डर
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) को पहला ऑर्डर हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) से मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 600 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट में एनबीसीसी को नोएडा में 10 एकड़ इंस्टीट्यूशनल प्लॉट का डिवेलपमेंट करना है। कंपनी को दूसरे ऑर्डर ओडिशा सरकार के एसटी एंड एससी डिवेलपमेंट माइनॉरटी एंड बैकवर्ड क्लासेज वेलफेयर डिपार्टमेंट से मिले हैं। यह ऑर्डर 316 करोड़ रुपये के हैं। इस ऑर्डर में कंपनी को स्टेट सेक्टर स्कीम के तहत ओडिशा में अलग-अलग लोकेशंस पर प्राइमरी स्कूल हॉस्टल को अपग्रेड करना है।

ये भी पढ़ें:मिनी रत्न कंपनी को मिला 2501 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों में तूफानी तेजी

एक साल में 120% से ज्यादा उछले हैं कंपनी के शेयर
एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों में पिछले एक साल में 120 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। नवरत्न कंपनी के शेयर 28 नवंबर 2023 को 45.33 रुपये पर थे। एनबीसीसी के शेयर 28 नवंबर 2024 को 100.49 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 84 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को एनबीसीसी के शेयर 54.53 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 नवंबर को 100 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:1233 करोड़ रुपये का मिला सोलर प्रोजेक्ट, बाजार खुलते ही रॉकेट बने शेयर

कंपनी ने दिया है बोनस शेयर का तोहफा
एनबीसीसी ने पिछले दिनों अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने अक्टूबर 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। कंपनी ने इससे पहले भी फरवरी 2017 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें