Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BEML share rallied more than 3 Percent company received 2501 crore rupee order from Chennai Metro

मिनी रत्न कंपनी को मिला 2501 करोड़ रुपये का मेट्रो कॉन्ट्रैक्ट, 4300 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

  • BEML के शेयर 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 4338.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। मिनी रत्न कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे चेन्नई मेट्रो से 2501 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 11:42 AM
share Share
Follow Us on
मिनी रत्न कंपनी को मिला 2501 करोड़ रुपये का मेट्रो कॉन्ट्रैक्ट, 4300 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

कमजोर बाजार में भी मिनी रत्न कंपनी बीईएमएल के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के शेयर गुरुवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 4338.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 4187.90 रुपये पर बंद हुए थे। बीईएमएल को चेन्नई मेट्रो से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे चेन्नई मेट्रो से 2501 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। BEML के शेयरों में पिछले 5 दिन में 13 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

मिनी रत्न कंपनी को मिले ऑर्डर की डीटेल
बीईएमएल को चेन्नई मेट्रो से मिले इस ऑर्डर में डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग, कमीशनिंग और स्टैंडर्ड गॉज मेट्रो रोलिंग स्टॉक के 15 साल के कॉम्प्रेहेंसिव मेंटीनेंस का काम मिला है। यह ऑर्डर 2501 करोड़ रुपये का है। BEML का कवरेज करने वाले 4 एनालिस्ट्स में से 3 ने कंपनी के शेयरों को खरीदने (Buy Rating) की सलाह दी है। वहीं, एक एनालिस्ट ने मिनी रत्न कंपनी के शेयरों को होल्ड रेटिंग दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:1233 करोड़ रुपये का मिला सोलर प्रोजेक्ट, बाजार खुलते ही रॉकेट बने शेयर

4 साल में 600% से ज्यादा उछल गए हैं BEML के शेयर
मिनी रत्न कंपनी बीईएमएल के शेयरों में पिछले 4 साल में 600 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। सरकारी कंपनी के शेयर 27 नवंबर 2020 को 609.03 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 नवंबर 2024 को 4338.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 190 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। बीईएमएल के शेयर पिछले एक साल में 75 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 28 नवंबर 2023 को 2434.65 रुपये पर थे। बीईएमएल के शेयर 28 नवंबर 2024 को 4338.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। BEML के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5489.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 2385 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें