Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna company NBCC Share dropped below 80 rupee despite bagging 264 crore rupee order

264 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद भी टूटकर 80 रुपये से नीचे आए नवरत्न कंपनी के शेयर

  • एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर टूटकर 80 रुपये के नीचे पहुंच गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 79.95 रुपये पर बंद हुए हैं। 264.16 करोड़ रुपये का एक कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिलने के बाद भी कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
264 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद भी टूटकर 80 रुपये से नीचे आए नवरत्न कंपनी के शेयर

नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर लुढ़ककर 80 रुपये के नीचे पहुंच गए हैं। एनबीसीसी के शेयर गिरावट के साथ 79.95 रुपये पर बंद हुए हैं। 264.16 करोड़ रुपये का एक कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिलने के बाद भी कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 12 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। एनबीसीसी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 139.90 रुपये है। वहीं, नवरत्न कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 70.14 रुपये है।

NBCC को NIT कुरुक्षेत्र से मिला है यह ऑर्डर
एनबीसीसी (इंडिया) को 264.16 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर NIT कुरुक्षेत्र से मिला है। इस ऑर्डर में NIT कुरुक्षेत्र के एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्टल ब्लॉक, रेजिडेंशियल ब्लॉक, डायरेक्टर रेजिडेंस, हॉस्टल्स और एकेडमिक बिल्डिंग्स का वर्टिकल एक्सटेंशन और दूसरे एक्सर्टनल डिवेलपमेंट का काम शामिल है। इस ऑर्डर को इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में पूरा किया जाएगा। पिछले हफ्ते कंपनी को दो नए ऑर्डर मिले थे, उन ऑर्डर की वैल्यू 851.69 करोड़ रुपये थी। कंपनी को पहला ऑर्डर दामोदर वैली कॉरपोरेशन से मिला था और इसकी वैल्यू 776.75 करोड़ रुपये थी। वहीं, दूसरा ऑर्डर मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स से मिला था और यह ऑर्डर 74.94 करोड़ रुपये का था।

ये भी पढ़ें:10 हजार रुपये के बना दिए 79 लाख, 15 रुपये से ₹12000 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर

6 महीने में 31% से ज्यादा टूट गए हैं कंपनी के शेयर
एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर पिछले 6 महीने में 31.82 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर 26 अगस्त 2024 को 117.27 रुपये पर थे। एनबीसीसी के शेयर 24 फरवरी 2025 को 79.95 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों में 14 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। अगर पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयर इस अवधि में 14 पर्सेंट टूट गए हैं।

ये भी पढ़ें:45% से ज्यादा लुढ़क गया टाटा का यह शेयर, विजय केडिया के पास 2300000 शेयर

पांच साल में 354% उछले हैं NBCC के शेयर
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर पिछले पांच साल में 354 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 6 मार्च 2020 को 16.23 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2025 को 79.95 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में एनबीसीसी के शेयरों में 264 पर्सेंट का उछाल आया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें