Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Tejas Networks Share dropped over 45 Percent in less than 4 Month

45% से ज्यादा लुढ़क गया टाटा का यह शेयर, विजय केडिया के पास 2300000 शेयर

  • टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर पिछले चार महीने से कम में 45 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने तेजस नेटवर्क्स पर बड़ा दांव लगा रखा है। केडिया के पास कंपनी के 2300000 शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
45% से ज्यादा लुढ़क गया टाटा का यह शेयर, विजय केडिया के पास 2300000 शेयर

टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर पिछले कुछ महीने से दबाव में हैं। तेजस नेटवर्क्स के शेयर सोमवार को 4 पर्सेंट से अधिक टूटकर 752.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार महीने से कम में टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 45 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने तेजस नेटवर्क्स पर बड़ा दांव लगा रखा है। केडिया के पास कंपनी के 2300000 शेयर हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1495.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 652.05 रुपये है।

45% से अधिक टूट गए हैं तेजस नेटवर्क्स के शेयर
तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर पिछले 4 महीने से कम में 45 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 6 नवंबर 2024 को 1409.95 रुपये पर थे। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2025 को 752.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में 35 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 24 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं।

ये भी पढ़ें:100 रुपये से भी नीचे आया यह एनर्जी शेयर, खत्म हो रहा 3 महीने का लॉक-इन पीरियड

विजय केडिया के पास हैं कंपनी के 2300000 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर विजय किशनलाल केडिया के पास टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के 2300000 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.31 पर्सेंट है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तिमाही तक का है। विजय केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए तेजस नेटवर्क्स पर दांव लगाया हुआ है।

ये भी पढ़ें:हवाई जहाज की रफ्तार से उड़ रहा शेयर, 6 दिन से खरीदने की लूट, बनेगा नया रिकॉर्ड!

5 साल में कंपनी के शेयरों में 1500% की तेजी
तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयरों में पिछले 5 साल में 1500 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2020 को 46.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2025 को 752.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 290 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें