Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Stock Servotech Power Systems Share jumps 12000 percent in 5 years

200 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक ने 5 साल में दिया 12000% का रिटर्न, आज फिर आई बड़ी खबर

  • 200 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) ने बीते 5 साल में 12000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का भाव बीते एक साल में 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी फिर से चर्चा में है।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 9 Dec 2024 02:54 PM
share Share
Follow Us on
200 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक ने 5 साल में दिया 12000% का रिटर्न, आज फिर आई बड़ी खबर

Multibagger Stock: बीते कुछ सालों के दौरान कंपनियों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देकर मालामाल बना दिया है उसमें सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) भी एक है। कंपनी के शेयरों का भाव बीते 5 साल के दौरान 12182 प्रतिशत बढ़ चुका है। कंपनी को लेकर एक और अच्छी खबर आई है। कंपनी जर्मनी में एक बड़े प्रोजेक्ट पर पार्टनरशिप के जरिए काम करने जा रही है। बता दें, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स सोलर प्रोडक्ट्स, ईवी चार्जर्स, डीसी चार्जर्स और होम एसी चार्जर्स का काम करती है।

ये भी पढ़ें:रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का आ रहा है IPO, प्राइस बैंड सेट

क्या है नया प्रोजेक्ट?

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्होंने LESSzwei GmbH के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी 100 प्रतिशत सोलर से चलवे वाले ईवी चार्जिंग सिस्टम्स जर्मनी में बनाएगी। सर्वोटेक की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि इस चार्जिंग स्टेशन के जरिए ई-बाइक्स, ई स्कूटर्स और ई-कार्गो बाइक्स को चार्ज करने का विकल्प रहेगा। बता दें, कंपनी ने कहा है इस स्टेशन पर एक साथ 4 टू-व्हीलर्स को चार्ज किया जा सकता है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में सोमवार को 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। यह स्मॉल कैप स्टॉक बढ़त के साथ 183.60 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत की तेजी के बाद 189.67 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। जोकि कंपनी के रिकॉर्ड हाई 205.40 रुपये के बेहद करीब है। बता दें, कंपनी के शेयर इस स्तर पर 26 सितंबर को थे।

ये भी पढ़ें:कंपनी को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका से मिला सोलर पंप का काम, शेयरों की मची लूट

बीता एक साल कैसा रहा?

कंपनी के शेयरों कीमतों में बीते एक साल के दौरान 142 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 4324 प्रतिशत का फायदा मिल चुका है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 73 रुपये प्रति शेयर है। वहीं मार्केट कैप 4157.39 करोड़ रुपये का है। बता दें, कंपनी एनएसई में लिस्टेड है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें