Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Roto Pumps Ltd share price jumped 13 percent after getting work from South africa and australia

कंपनी को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका से मिला सोलर पंप का काम, शेयरों की मची लूट, 13% की तेजी

  • रोटो पम्प्स के शेयरों की कीमतों में आज 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 320 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में सफल रहा। कंपनी के शेयरों में सोमवार को तेजी के पीछे की वजह एक ऑर्डर मिलना है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 11:42 AM
share Share
Follow Us on
कंपनी को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका से मिला सोलर पंप का काम, शेयरों की मची लूट, 13% की तेजी

Roto Pumps Ltd Share price: रोटो पम्प्स के शेयरों की कीमतों में आज 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 320 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में सफल रहा। कंपनी के शेयरों में सोमवार को तेजी के पीछे की वजह एक ऑर्डर मिलना है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें सोरल समरसिबल पंपिंग सिस्टम्स का काम मिला है। ऑर्डर डीटेल्स के अनुसार कंपनी को 200 मीटर की खुदाई करनी होगी। बता दें, कंपनी को यह ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से मिला है। साउथ अफ्रीका में कंपनी को 100 यूनिट और ऑस्ट्रेलिया में 100 यूनिट पंपिंग सिस्टम देने हैं। रोटो पम्प्स की स्थापना 1968 में हुई थी।

बीएसई में आज कंपनी के शेयर 299 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 320 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। बता दें, कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 374.33 रुपये और 52 वीक लो लेवल 150.23 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 150.23 रुपये है।

ये भी पढ़ें:रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का आ रहा है IPO, प्राइस बैंड सेट

कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन कैसी?

सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.5 प्रतिशत लुढ़क गया था। कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 10.77 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.17 करोड़ रुपये रहा था। नेट प्रॉफिट भले ही घटा हो लेकिन कंपनी के रेवन्यू में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 70 करोड़ रुपये रहा है।

शेयर बाजार में कंपनी का ओवर आल प्रदर्शन कैसा?

बीते 2 हफ्ते में कंपनी के शेयरों का भाव 28 प्रतिशत बढ़ चुका है। वहीं, 2024 में अबतक इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 47 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें, 5 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 784 प्रतिशत का लाभ मिला है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सरपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें