Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kalyan Jewellers share dropped over 40 percent this year promoters pledged additional shares

इस साल 40% से ज्यादा लुढ़क गया यह शेयर, मालिक ने गिरवी रखे हैं और शेयर

  • कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयर बुधवार को 5% से अधिक की गिरावट के साथ 459.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 40 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
इस साल 40% से ज्यादा लुढ़क गया यह शेयर, मालिक ने गिरवी रखे हैं और शेयर

ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं। कंपनी के शेयरों में गिरावट थम नहीं रही है। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 459.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 40 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। वहीं, पिछले दो हफ्तों में कंपनी के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 2 जनवरी 2025 को 794.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 जनवरी 2025 को 460 रुपये से नीचे आ गए हैं।

25.87% पहुंच गई प्रमोटर्स की गिरवी हिस्सेदारी
कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयरों पर लगातार बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। एक स्टॉक मार्केट डिसक्लोजर के बाद यह दबाव और बढ़ गया है। डिसक्लोजर के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर्स ने पिछले हफ्ते अपने शेयरों का एडिशनल 5.79 पर्सेंट गिरवी रख दिया है। यह बात लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में कही गई है। इसके बाद, कल्याण ज्वैलर्स के प्रमोटर्स की गिरवी हिस्सेदारी 25.87 पर्सेंट पहुंच गई है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया है कि मौजूदा लोन की शर्तों को पूरा करने के लिए प्रमोटर्स की तरफ से अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे गए हैं।

ये भी पढ़ें:18% घटा तिमाही मुनाफा, फिर भी रॉकेट सा भागा इस छोटे बैंक का शेयर

प्रमोटर ने इसलिए गिरवी रखी थी हिस्सेदारी
टीके सीताराम और टीके रमेश कल्याणरमण समेत कल्याण ज्वैलर्स के प्रमोटर्स ने सितंबर में 60.47 पर्सेंट टोटल प्रमोटर होल्डिंग्स में से 20.08 पर्सेंट गिरवी रखी थी। यह शेयर कंपनी में 2.36 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने के लिए गिरवी रखी गई थी। यह हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिनकस ने बेची थी।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग पर किया था मालामाल, अब महीनेभर में ही 40% हो गया सस्ता, आज शेयर क्रैश

दो साल में 290% उछले हैं कंपनी के शेयर
कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) के शेयर पिछले दो साल में 290 पर्सेंट उछल गए हैं। वहीं, पिछले 3 साल में ज्वैलरी कंपनी के शेयरों में 590 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में करीब 30 पर्सेंट की तेजी आई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें