Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jana Small Finance Bank Share rallied over 17 Percent Bank profit dropped around 18 Percent

18% घटा तिमाही मुनाफा, फिर भी रॉकेट सा भागा इस छोटे बैंक का शेयर

  • जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर बुधवार को BSE में 17% से ज्यादा के उछाल के साथ 434.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। दिसंबर 2024 तिमाही में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.8% घटकर 110.6 करोड़ रुपये रहा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
18% घटा तिमाही मुनाफा, फिर भी रॉकेट सा भागा इस छोटे बैंक का शेयर

मुनाफा घटने के बाद भी जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर बुधवार को BSE में 17 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 434.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 366.45 रुपये पर बंद हुए थे। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.8 पर्सेंट घटकर 110.6 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 134.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

बढ़कर 593 करोड़ रुपये पहुंच गई नेट इंटरेस्ट इनकम
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 8.1 पर्सेंट बढ़कर 593 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 548.5 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफर्मिंग एसेट 2.80 पर्सेंट रहा है, जो कि सितंबर तिमाही में 2.97 पर्सेंट था। वहीं, नेट नॉन-परफर्मिंग एसेट (NPA) घटकर 0.94 पर्सेंट पहुंच गया, जो कि 0.99 पर्सेंट था। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के टोटल डिपॉजिट्स 25,865 करोड़ रुपये रहे हैं, इसमें सालाना आधार पर 24 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:600% से ज्यादा का मुनाफा, 4 साल से कम में 6000% उछला शेयर का दाम

6 महीने में 37% से ज्यादा लुढ़क गए हैं जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) के शेयर पिछले 6 महीने में 37 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 22 जुलाई 2024 को 694.90 रुपये पर थे। बैंक के शेयर 22 जनवरी 2025 को 434.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में 15 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक महीने में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 13 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का मार्केट कैप 4515 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें