Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jewellery Stock Senco Gold tanked 19 Percent company profit dropped 70 Percent

19% टूटकर 9 महीने के लो पर पहुंचा यह ज्वैलरी शेयर, 70% घटा है कंपनी का मुनाफा

  • ज्वैलरी कंपनी सेन्को गोल्ड के शेयर 19% से ज्यादा टूटकर 360.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर अपने 9 महीने के निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। सेन्को गोल्ड के शेयरों में यह तेज गिरावट दिसंबर 2024 तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
19% टूटकर 9 महीने के लो पर पहुंचा यह ज्वैलरी शेयर, 70% घटा है कंपनी का मुनाफा

ज्वैलरी कंपनी सेन्को गोल्ड के शेयर शुक्रवार को धड़ाम हो गए हैं। सेन्को गोल्ड के शेयर शुक्रवार को 19 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 360.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर अपने 9 महीने के निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। सेन्को गोल्ड के शेयरों में यह तेज गिरावट दिसंबर 2024 तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में ज्वैलरी कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 70 पर्सेंट घटा है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 772 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 342.55 रुपये है।

कंपनी को सिर्फ 33 करोड़ रुपये का मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सेन्को गोल्ड (Senco Gold) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 70 पर्सेंट घटकर 33 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में ज्वैलरी कंपनी को 109 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2103 करोड़ रुपये रहा है, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही रेवेन्यू है। एक साल पहले की समान अवधि में सेन्को गोल्ड का रेवेन्यू 1652 करोड़ रुपये था। जबकि, चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ज्वैलरी कंपनी का रेवेन्यू 1500 करोड़ रुपये रहा।

ये भी पढ़ें:316 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा, शेयरों में आई तूफानी तेजी, 18% उछल गया दाम

इस साल अब तक 35% से ज्यादा लुढ़क गए हैं कंपनी के शेयर
सेन्को गोल्ड (Senco Gold) के शेयर इस साल अब तक 35 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को ज्वैलरी कंपनी के शेयर 563.38 रुपये पर थे। सेन्को गोल्ड के शेयर 14 फरवरी 2025 को 360.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में सेन्को गोल्ड के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 14 जनवरी 2025 को 522.88 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 फरवरी 2025 को 360.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:RVNL का शेयर 3% लुढ़का, आज आनी है बड़ी खबर, क्या करें अब निवेशक?

शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी
सेन्को गोल्ड (Senco Gold) अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी कर चुकी है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटा है। ज्वैलरी कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 64.11 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 35.89 पर्सेंट है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें