Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Godfrey Phillips share jumped over 18 Percent company Q3 net profit zoomed to 316 crore rupee

316 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा, शेयरों में आई तूफानी तेजी, 18% उछल गया दाम

  • गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 18% से अधिक की तेजी के साथ 5932.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल दिसंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 49% बढ़ा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
316 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा, शेयरों में आई तूफानी तेजी, 18% उछल गया दाम

गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। सिगरेट एंड टोबैको कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 18 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 5932.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में यह तेज उछाल दिसंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में गॉडफ्रे फिलिप्स का मुनाफा सालाना आधार पर 49 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 8480 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2506.15 रुपये है।

कंपनी को हुआ है 316 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 316 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में गॉडफ्रे फिलिप्स को 212 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 27 पर्सेंट से ज्यादा बढ़कर 1896 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में गॉडफ्रे फिलिप्स का रेवेन्यू 1488 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:21 फरवरी को खुल रहा है बीजासन एक्सप्लोटेक का आईपीओ, प्राइस बैंड सेट

एक साल में 130% से ज्यादा उछल गए हैं गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर
गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर पिछले एक साल में 130 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। सिगरेट एंड टोबैको इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 14 फरवरी 2024 को 2504.35 रुपये पर थे। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 14 फरवरी 2025 को 5932.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। पिछले 3 साल में गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 450 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 18 फरवरी 2022 को 1062.20 रुपये पर थे। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 14 फरवरी 2025 को 5900 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 10 साल में गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में 1100 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें