Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hexaware Technologies IPO listed at 5 percent premium check details

बाजार के बिगड़े माहौल में इस IPO के निवेशकों ने ली राहत की सांस, अच्छी शुरुआत ने किया गदगद

  • हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी आईपीओ (Hexaware Technologies IPO) की लिस्टिंग बाजार के बिगड़े माहौल में अच्छी हुई है। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 731 रुपये के लेवल पर बीएसई में लिस्ट हुआ है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
बाजार के बिगड़े माहौल में इस IPO के निवेशकों ने ली राहत की सांस, अच्छी शुरुआत ने किया गदगद

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी आईपीओ (Hexaware Technologies IPO) की लिस्टिंग बाजार के बिगड़े माहौल में अच्छी हुई है। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 731 रुपये के लेवल पर बीएसई में लिस्ट हुआ है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 708 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से इश्यू प्राइस से स्टॉक का भाव 10.19 मिनट पर 7 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 763 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

21 शेयरों का कंपनी ने बनाया था एक लॉट

कंपनी की तरफ से 21 शेयरों का एक लॉट बनाया गया था। जिसकी वजह से निवेशकों को एक शेयर पर 14,868 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कंपनी ने 67 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अपने कर्मचारियों को छूट दी थी।

ये भी पढ़ें:मंदड़िया ने दमानी, झुनझुनवाला, अशीष कचौलिया जैसे निवेशकों को भी नहीं छोड़ा

रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी का आईपीओ 12 फरवरी से 14 फरवरी तक खुला था। क्योंकि यह एक मेनबोर्ड आईपीओ था। इस वजह से कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह हुई है। दो दिन के ओपनिंग के दौरान आईपीओ को रिटेल कैटगरी में 11 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 9.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। एनआईआई कैटगरी में आईपीओ 21 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था।

आईपीओ का साइज 8750 करोड़ रुपये का था। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित था। बता दें, कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 11 फरवरी को ही खुल गया था। बड़े निवेशकों से हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी आईपीओ ने 2598 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी ग्लोबल डिजिटर सॉल्यूशन प्रदान करती है। एआई की भी प्रयोग कंपनी अपनी सर्विसेज में देने लगी है। मौजूदा समय में कंपनी के सेंटर चेन्नई, पुणे, बेंगलुरू, नोएडा जैसे शहरों में है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें