Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sharp selloff give big blow to jhunjhunwala damani top 10 investors portfolio fall 81000 crore rupee

मंदड़िया ने दमानी, झुनझुनवाला, अशीष कचौलिया जैसे निवेशकों को भी नहीं छोड़ा, 81000 करोड़ रुपये डूबे

  • एक अक्टूबर से टॉप 10 दिग्गज निवेशकों की कुल वैल्यूएशन में 81000 करोड़ रुपये साफ हो गए हैं। डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की वैल्यूएशन में 64000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
मंदड़िया ने दमानी, झुनझुनवाला, अशीष कचौलिया जैसे निवेशकों को भी नहीं छोड़ा, 81000 करोड़ रुपये डूबे

Stock Crash: बीते कुछ महीने शेयर बाजार के मिल मुश्किलों भरे रहे हैं। स्टॉक मार्केट में गिरावट का असर दिग्गज निवेशकों के इंवेस्टमेंट पर भी साफ दिखा है। स्मॉल कैप कंपनियों की वैल्यूएशन में 1 जनवरी से अबतक 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, 1 अक्टूबर से 30 प्रतिशत तक टूट गए हैं। एक अक्टूबर से टॉप 10 दिग्गज निवेशकों की कुल वैल्यूएशन में 81000 करोड़ रुपये साफ हो गए हैं। डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की वैल्यूएशन में 64000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। एक अक्टूबर से अबतक उनकी वैल्यूएशन में 28 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 2.31 लाख करोड़ रुपये से घटकर उनकी वैल्यूएशन 1.67 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

एवन्यू सुपरमार्ट्स में 27 प्रतिशत और ट्रेंट में 32 प्रतिशत की गिरावट 1 अक्टूबर से दर्ज की गई है। जबकि इसी दौरान निफ्टी 11 प्रतिशत, निफ्टी मिडकैप150 और निफ्टी स्मॉलकैप क्रमशः 17 प्रतिशत और 22 प्रतिशत गिरा है। वहीं, FPI ने 2.5 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है।

ये भी पढ़ें:6 महीने से संघर्ष कर रहा है डिफेंस स्टॉक, आज करीब 7% लुढ़का दाम

Stock Crash: बीते कुछ महीने शेयर बाजार के मिल मुश्किलों भरे रहे हैं। स्टॉक मार्केट में गिरावट का असर दिग्गज निवेशकों के इंवेस्टमेंट पर भी साफ दिखा है। स्मॉल कैप कंपनियों की वैल्यूएशन में 1 जनवरी से अबतक 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, 1 अक्टूबर से 30 प्रतिशत तक टूट गए हैं। एक अक्टूबर से टॉप 10 दिग्गज निवेशकों की कुल वैल्यूएशन में 81000 करोड़ रुपये साफ हो गए हैं। डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की वैल्यूएशन में 64000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। एक अक्टूबर से अबतक उनकी वैल्यूएशन में 28 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 2.31 लाख करोड़ रुपये से घटकर उनकी वैल्यूएशन 1.67 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

एवन्यू सुपरमार्ट्स में 27 प्रतिशत और ट्रेंट में 32 प्रतिशत की गिरावट 1 अक्टूबर से दर्ज की गई है। जबकि इसी दौरान निफ्टी 11 प्रतिशत, निफ्टी मिडकैप150 और निफ्टी स्मॉलकैप क्रमशः 17 प्रतिशत और 22 प्रतिशत गिरा है। वहीं, FPI ने 2.5 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है।

झुनझुनवाला को भी लगा झटका

एक अक्टूबर से अबतक झुनझुनवाला फैमिली के पोर्टफोलियों में 19 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसमें हालिया लिस्टेड कंपनी Inventurus Knowledge Solutions नहीं है। इस कंपनी में झुनझुनवाला फैमिली की हिस्सेदारी 49.54 प्रतिशत है। फैमिली की कुल पोर्टफोलियो की वैल्यूएशन 59000 करोड़ रुपये के करीब है।

अकाश भंसाली के पोर्टफोलियों में एक अक्टूबर से अबतक 16 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस दौरान उनके निवेश वाली कंपनी गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के शेयरों में 13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। उनके इंवेस्टमेंट वाली कंपनी पेटीएम के शेयरों में इसी पीरियड के दौरान 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

मुकुल अग्रवाल और अशीष कचौलिया जैसे भी दिग्गज निवेशक हैं। जिन्होंने इस आंधी में अपने नुकसान को सिंगल डिजिट में सीमित करने में सफल रहे हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें