Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today record high cross 85000 rupees silver also price jump 96000 rupees

सोने के दाम में रिकॉर्ड तेजी, पहली बार ₹85000 के पार पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछाल

  • Gold Price Today: सोने के दाम में एक बार फिर रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, ज्वैलर्स और स्टॉकिस्टों की जारी मांग के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 400 रुपये उछलकर 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
सोने के दाम में रिकॉर्ड तेजी, पहली बार ₹85000 के पार पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछाल

Gold Price Today: सोने के दाम में एक बार फिर रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, ज्वैलर्स और स्टॉकिस्टों की जारी मांग के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 400 रुपये उछलकर 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। कारोबारियों का कहना है कि रुपये में तेज गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख से सोने के दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। 99.9 फीसदी शुद्धता वाली सोने की कीमत शनिवार को 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल देखी गई है।

चांदी की कीमत

लगातार पांचवें सत्र में तेजी के साथ चांदी सोमवार को 300 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले बाजार बंद में चांदी 95,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बता दें कि सोमवार को, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 55 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 87.17 (अनंतिम) पर बंद हुआ, क्योंकि ट्रम्प प्रशासन द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाए जाने के बाद ग्लोबल मार्केट की धारणा प्रभावित हुई थी।

ये भी पढ़ें:₹3 के शेयर ने सालभर में 1 लाख को बनाया ₹1 करोड़, अब महीनेभर में 72% गिर गया भाव
ये भी पढ़ें:4 फरवरी से खुल रहा है यह IPO, प्राइस बैंड ₹50, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी

बजट में किया गया है ये ऐलान

बजट में सीमा शुल्क कम किये जाने से आयातित आभूषण और कीमती धातुओं से बने हिस्से सस्ते होंगे। सरकार ने इन पर मूल सीमा शुल्क को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है। शनिवार को पेश वित्त वर्ष 2025-26 के बजट दस्तावेज के अनुसार आभूषण सामान और हिस्से तथा सोना और चांदी के बर्तनों के हिस्सों के सामानों पर मूल सीमा शुल्क कम किया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर आयात शुल्क 25 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि, इसने प्लैटिनम फाइडिंग्स पर 1.4 प्रतिशत का कृषि अवसंरचना और विकास उपकर लगाने की घोषणा की। सरकार ने प्लैटिनम और सोने की मिश्रधातुओं के लिए एक अलग एचएस कोड का भी प्रस्ताव किया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें