Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price is not decreasing silver rate softened today

सोने के तेवर नहीं हो रहे कम, चांदी के भाव आज हुए नरम

  • Gold Silver Price Today 24 Feb: शादियों के सीजन के बीच सोने के तेवर तो कम होने के नाम नहीं ले रहे। हालांकि, सर्राफा बाजारों में आज सिल्वर के तेवर नरम हैं। सोमवार 24 फरवरी को 24 कैरेट सोना 264 रुपये महंगा होकर 86356 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
सोने के तेवर नहीं हो रहे कम, चांदी के भाव आज हुए नरम

Gold Silver Price Today 24 Feb: शादियों के सीजन के बीच सोने के तेवर तो कम होने के नाम नहीं ले रहे। हालांकि, सर्राफा बाजारों में आज चांदी के तेवर नरम हैं। सोमवार 24 फरवरी को 24 कैरेट सोना 264 रुपये महंगा होकर 86356 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला। दूसरी ओर चांदी की कीमत में 903 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। आज यह 96244 रुपये प्रति किलो के रेट से खुला।

यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

ये भी पढ़ें:54 दिन में सोने के भाव में 11000 रुपये से अधिक का उछाल, अभी और आएगी तेजी

14 से 23 कैरे गोल्ड के क्या हैं रेट

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 263 रुपये चढ़कर 86010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव भी अब 242 रुपये महंगा होकर 79102 रुपये पर पहुंच गया है। 18 कैरेट का भाव भी 198 रुपये की तेजी के साथ 64767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 154 रुपये तेज होने के बाद 50518 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

फरवरी में कितना महंगा हुआ सोना

अगर फरवरी की बात करें तो अबतक सोना 4270 रुपये उछल चुका है। क्योंकि, 31 जनवरी 2025 को सोना 82165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इस साल अब तक सोना 10616 रुपये और चांदी 10227 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

सोने के भाव में क्यों है उछाल

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज सर्विसेज लिमिटेड के सीनियर एनॉलिस्ट (जिंस रिसर्च) मानव मोदी के मुताबिक ग्लोबल लेवल पर जारी तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ लगाने की चेतावनियों के बीच अनिश्चितता बढ़ने से सोने में निवेश का आकर्षण बढ़ रहा है। इसके अलावा, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की संभावना कम होने, दिवाली के बाद से रुपये की विनिमय दर में में तीन प्रतिशत की तेज गिरावट से भी कीमतें बढ़ी हैं।चीन में पुनरुद्धार की उम्मीद, केंद्रीय बैंकों के सोने की खरीद की होड़ और कुल निवेश मांग में वृद्धि से इसमें तेजी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें