Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Eraaya Lifespaces Share price 131 rupees hits back to back upper circuit from 7 days

लगातार 7 दिन से चढ़ रहा यह शेयर, हर दिन लग रहा अपर सर्किट, सालभर में ₹15 से बढ़कर ₹131 पर आया भाव

  • Eraaya Lifespaces Share: इराया लाइफस्पेस के शेयर में सोमवार, 20 जनवरी को लगातार सातवें कारोबारी सेशन में 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर ₹131 पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
लगातार 7 दिन से चढ़ रहा यह शेयर, हर दिन लग रहा अपर सर्किट, सालभर में ₹15 से बढ़कर ₹131 पर आया भाव

Eraaya Lifespaces Share: इराया लाइफस्पेस के शेयर में सोमवार, 20 जनवरी को लगातार सातवें कारोबारी सेशन में 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर ₹131 पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड मेंबर ने शेयरहोल्डर्स और बीएसई से मंजूरी के बाद 2,70,00,000 (दो करोड़ सत्तर लाख) पूरी तरह से परिवर्तनीय वारंट आवंटित करने की घोषणा की। आवंटियों में मेसर्स जस्ट राइट लाइफ लिमिटेड (1.5 करोड़ वारंट), विकास गर्ग (50 लाख वारंट), मेसर्स विकास लाइफकेयर लिमिटेड (50 लाख वारंट) और पी के गुप्ता (20 लाख वारंट) शामिल हैं।

क्या है डिटेल

प्रत्येक वारंट धारक को इश्यू का 25% भुगतान करने के बाद एक इक्विटी शेयर की सदस्यता लेने का अधिकार देता है। बाकी राशि 18 महीने के भीतर देय होती है। कंपनी की नियामक फाइलिंग के अनुसार, वारंट तरजीही आधार पर जारी किए जाते हैं और सेबी नियमों के अनुसार लॉक-इन अवधि के अधीन होते हैं। इस बीच, कंपनी ने दिसंबर में कहा कि उसकी भारतीय सहायक कंपनी, EbixCash को KSRTC द्वारा एक व्यापक टिकटिंग कॉन्ट्रैक्ट के हिस्से के रूप में स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों (ईटीएम) की आपूर्ति, कमीशनिंग और रखरखाव के लिए प्रौद्योगिकी कॉन्ट्रैक्ट प्रोवाइडर के रूप में चुना गया है।

ये भी पढ़ें:जिस बैंक में सरकार बेचेगी हिस्सेदारी उसे 31% का हुआ प्रॉफिट, शेयर खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:LIC ने बेच दिए इस कंपनी के 1 करोड़ से अधिक शेयर, टूटकर ₹109 पर आ गया भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

हाल के महीनों में स्टॉक लगातार 5% अपर सर्किट सीमा को छू रहा है, जिससे शेयरधारकों को शानदार रिटर्न मिल रहा है। पिछले एक साल इसमें 756% की तेजी आई है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 15 रुपये थी। पिछले दो सालों में इसने 14,461% का बंपर रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में स्टॉक में 15,881% की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर 2024 से स्टॉक 1:10 के रेशियो में एक्स-स्प्लिट आधार पर कारोबार कर रहा है। ट्रेंडलाइन शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, अक्टूबर 2024 के अंत तक, आम जनता के पास कंपनी में 36.7% की बहुमत हिस्सेदारी है, जबकि प्रमोटरों के पास 35.2% और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पास 26.83% हिस्सेदारी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें