Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IDBI Bank Q3 results posted 31 percent net profit share surges 4 pc price 87 rupees

जिस बैंक में सरकार बेचेगी हिस्सेदारी उसे 31% का हुआ प्रॉफिट, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹87 पर आया भाव

  • IDBI Bank Q3 results: आईडीबीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़कर 1,908 करोड़ रुपये हो गया। एलआईसी कंट्रोल्ड बैंक का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में नेट प्रॉफिट 1,458 करोड़ रुपये रहा था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
जिस बैंक में सरकार बेचेगी हिस्सेदारी उसे 31% का हुआ प्रॉफिट, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹87 पर आया भाव

IDBI Bank Q3 results: आईडीबीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़कर 1,908 करोड़ रुपये हो गया। एलआईसी कंट्रोल्ड बैंक का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में नेट प्रॉफिट 1,458 करोड़ रुपये रहा था। आईडीबीआई बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,565 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 7,514 करोड़ रुपये थी। इस बीच, बैंक के शेयर आज इंट्रा डे में 4% से अधिक चढ़कर 87.51 रुपये पर पहुंच गए थे। बता दें कि आईडीबीआई बैंक में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है और खबर है कि इसे बेचने से जुड़ी प्रक्रिया आखिरकार फाइनल स्टेज में पहुंच गई है।

क्या है डिटेल

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 6,541 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,816 करोड़ रुपये हो गई। समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध ब्याज आय भी सालाना आधार पर 3,435 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,228 करोड़ रुपये हो गई। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 31 दिसंबर, 2024 को सुधरकर 3.57 प्रतिशत हो गया, जो 31 दिसंबर, 2023 को 4.69 प्रतिशत था। परिणामस्वरूप, प्रावधान और आकस्मिक मद में खर्च अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में घटकर 166 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 320 करोड़ रुपये था। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर, 2024 के अंत में बढ़कर 21.98 प्रतिशत हो गया।

ये भी पढ़ें:LIC ने बेच दिए इस कंपनी के 1 करोड़ से अधिक शेयर, टूटकर ₹109 पर आ गया भाव
ये भी पढ़ें:संपत्ति बेचकर कर्ज चुकाएगी गो फर्स्ट, खत्म होगा एयरलाइन का वजूद, NCLT की मंजूरी

सरकार और एलआईसी के पास बड़ी हिस्सेदारी

निदेशक मंडल ने आईडीबीआई बैंक की 100 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू वाली 8,54,000 की पूरी हिस्सेदारी की OFS को भी मंजूरी दे दी। यह बैंक की सहयोगी कंपनी पांडिचेरी औद्योगिक संवर्धन विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (पीआईपीडीआईसी) में 21.14 प्रतिशत शेयरधारिता के बराबर है। सरकार के पास आईडीबीआई बैंक में 45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है और वह अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यह प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष 2025-26 में गति पकड़ सकती है। इस बीच, जीवन बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी रणनीतिक हिस्सेदारी रखने की इच्छुक है। एलआईसी की आईडीबीआई बैंक में 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें