Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़EPFO CBT to meet on February 28 interest rate discussion likely after budget tax relief

बजट में टैक्स छूट के बाद अब PF पर फैसले की तैयारी, 28 फरवरी को ऐलान संभव

  • EPFO Latest News: टैक्स में छूट के बाद अब पीएफ को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी की बैठक 28 फरवरी को होने वाली है। इसमें 2024-25 के लिए पीएफ जमा पर ब्याज दर टॉप एजेंडा आइटम होने की संभावना है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
बजट में टैक्स छूट के बाद अब PF पर फैसले की तैयारी, 28 फरवरी को ऐलान संभव

EPFO Latest News: टैक्स में छूट के बाद अब पीएफ को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी की बैठक 28 फरवरी को होने वाली है। इसमें 2024-25 के लिए पीएफ जमा पर ब्याज दर टॉप एजेंडा आइटम होने की संभावना है। हालांकि, बैठक का औपचारिक एजेंडा अभी सर्कुलेट नहीं हुआ है।

क्या है डिटेल

बिजनेस टुडे ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर को फाइलन रूप देना अभी बाकी है क्योंकि अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एक आधिकारिक मैसेज में कहा गया, ''ईपीएफ की सीबीटी की 237वीं बैठक 28 फरवरी को होने वाली है।'' केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री के नेतृत्व वाला सीबीटी, ईपीएफओ का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है और इसमें राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ-साथ नियोक्ता संघों, ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:सोने के दाम में रिकॉर्ड तेजी, ₹85000 के पार पहुंचा भाव, ₹96000 के पार चांदी
ये भी पढ़ें:4 फरवरी से खुल रहा है यह IPO, प्राइस बैंड ₹50, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी

पीएफ जमा पर 8.25% ब्याज

ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ जमा पर 8.25% की दर तय की थी, जो पिछले 2022-23 में 8.15% थी। सीबीटी की आखिरी बैठक 30 नवंबर, 2024 को हुई थी जिसमें उसने फैसला किया था कि मेंबर्स को निपटान की तारीख तक ब्याज का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि ईपीएफओ की सालाना रिपोर्ट 2023-24 के अनुसार, जिसे सीबीटी ने अपनी पिछली बैठक में भी मंजूरी दे दी थी, रिटायरमेंट फंड निकाय ने 2022-23 में योगदान देने वाले प्रतिष्ठानों की संख्या 7.18 लाख से 6.6% बढ़कर 7.66 लाख हो गई। योगदान देने वाले सदस्यों की संख्या 2022-23 में 6.85 करोड़ से 7.6% बढ़कर 2023-24 में 7.37 करोड़ हो गई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें