Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Electric vehicle company Ola Electric Share Price may go up to 101 rupees Goldman Sachs buy tag

50% चढ़ सकता है यह शेयर, गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, ₹100 के पार जाएगा भाव, अभी खरीदने पर तगड़ा मुनाफा

  • Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर सोमवार (फरवरी 10) को सुबह के कारोबार में 3 प्रतिशत से अधिक गिर गए। कंपनी के शेयर 67.35 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। द

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
50% चढ़ सकता है यह शेयर, गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, ₹100 के पार जाएगा भाव, अभी खरीदने पर तगड़ा मुनाफा

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर सोमवार (फरवरी 10) को सुबह के कारोबार में 3 प्रतिशत से अधिक गिर गए। कंपनी के शेयर 67.35 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का नेट घाटा बढ़कर 564 करोड़ रुपये हो गया है।

इस बीच, तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़ने की रिपोर्ट के बावजूद गोल्डमैन सैक्स ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि तीसरी तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का राजस्व उम्मीद से अधिक रहा। त्योहार के बाद की छूट का प्रभाव उम्मीद से कम रहा। गोल्डमैन सैक्स ने 101 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए ओला इलेक्ट्रिक शेयरों पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है। इसका मतलब है कि ओला के शेयर वर्तमान प्राइस से 50 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹100 पर जाएगा यह पावर शेयर, भारत के राष्ट्रपति के पास भी कंपनी के 677 करोड़ शेयर

क्या है डिटेल

कंपनी ने बताया कि बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा के कारण राजस्व घटने और गाड़ियों की ‘सर्विस’ से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए एकमुश्त लागत से उसका घाटा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 376 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 1,045 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,296 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2024 की तिमाही में उसका कुल खर्च 1,505 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,597 करोड़ रुपये था।

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज चौथा कारोबारी दिन है जब ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर वर्तमान में 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग औसत से कम पर कारोबार कर रहे हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें