Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hydro power share President of india have 677 crore shares stock price may go up to 100 rupees

₹100 पर जाएगा यह पावर शेयर, अभी बेहद सस्ता है भाव, भारत के राष्ट्रपति के पास भी कंपनी के 677 करोड़ शेयर, आपका है दांव?

  • NHPC share: पीएसयू कंपनी एनएचपीसी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 3% तक गिरकर 75.33 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
₹100 पर जाएगा यह पावर शेयर, अभी बेहद सस्ता है भाव, भारत के राष्ट्रपति के पास भी कंपनी के 677 करोड़ शेयर, आपका है दांव?

NHPC share: पीएसयू कंपनी एनएचपीसी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 3% तक गिरकर 75.33 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी का दिसंबर तिमाही में हाइड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 47 प्रतिशत घटकर 330.13 करोड़ रुपये रह गया। खर्च बढ़ने से कंपनी के लाभ में कमी आई है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 623.28 करोड़ रुपये रहा था। बता दें कि एनएसई पर उपलब्ध कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति के पोर्टफोलियो में यह शेयर है। कंपनी के शेयर में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की 67.40 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी है। यह करीबन 677 करोड़ शेयर के आसपास है।

क्या है डिटेल

एनएचपीसी ने बीते शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका कुल खर्च बढ़कर 2,217.51 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,733.01 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय मामूली रूप से बढ़कर 2,616.89 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 2,549.69 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:कंपनी को वीकेंड पर मिला ₹3251 करोड़ का ऑर्डर, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर
ये भी पढ़ें:8वां वेतन आयोग: इन कर्मचारियों को हो सकता है बड़ा फायदा, DA को लेकर भी प्रस्ताव

डिविडेंड भी दे रही कंपनी

कंपनी के बोर्ड मेंबर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू पर 14 प्रतिशत की दर से अंतरिम डिविडेंड के भुगतान को भी मंजूरी दी। बोर्ड मेंबर ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता का पता लगाने के उद्देश्य से 13 फरवरी, 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।

एनएचपीसी के शेयरों के हाल

बता दें कि पीएसयू स्टॉक पिछले साल दबाव में रहा है और इसमें करीब 25 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले साल 15 जुलाई को यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹118.45 पर और इस साल 13 जनवरी को 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹72.19 पर पहुंच गया। मासिक पैमाने पर, स्टॉक पिछले साल अगस्त से नीचे चल रहा है।

क्या है टारगेट प्राइस

जेएम फाइनेंशियल ने तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद एनएचपीसी के शेयरों पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। इसमें कहा गया है कि एनएचपीसी एकबारगी के कारण तीसरी तिमाही के अनुमान से चूक गई। जेएम फाइनेंशियल ने एनएचपीसी के शेयरों का टारगेट प्राइस 100 रुपये तय किया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें