Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Electric vehicle company mercury Ev tech share surges huge from 36 paisa 1 lakh turn into 2 crore

36 पैसे के शेयर में 23000% की तूफानी तेजी, 1 लाख बन गए ₹2 करोड़, इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है कंपनी

  • Mercury Ev-Tech Ltd: मर्करी ईवी-टेक का शेयर हीरे के रूप में सामने आया है। इसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी के शेयर में लगातार तेजी देखी गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
36 पैसे के शेयर में 23000% की तूफानी तेजी, 1 लाख बन गए ₹2 करोड़, इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है कंपनी

Mercury Ev-Tech Ltd: मर्करी ईवी-टेक का शेयर हीरे के रूप में सामने आया है। इसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी के शेयर में लगातार तेजी देखी गई और यही वजह है कि यह शेयर पांच साल में 23,000% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 36 पैसे से बढ़कर वर्तमान में 86.79 रुपये तक पहुंच गई है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में यह राशि बढ़कर 2 करोड़ रुपये हो जाती।

क्या है डिटेल

स्टॉक के मजबूत सालाना परफॉर्मेंस के कारण यह शेयर लगातार चढ़ रहा है। CY22 में इसने 1300% रिटर्न दिया, इसके बाद अगले कैलेंडर वर्ष में 897% का एक और बड़ा लाभ हुआ। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 139.20 रुपये है और 52 वीक लो प्राइस 64.32 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,601 करोड़ रुपये है।

कंपनी का कारोबार

कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य संबंधित रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्ट्स के निर्माण और कारोबार में सक्रिय है। यह न केवल वाहनों का उत्पादन करता है बल्कि बैटरी, चेसिस और मोटर नियंत्रक जैसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स का भी निर्माण करता है।

इसकी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में टू व्हीलर से लेकर बसों, लोडर और यात्री वाहन शामिल हैं। यह विभिन्न परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करती है। कंपनी की सहायक कंपनी, DC2 मर्करी कार्स प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में "भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE) 2025 - ऑटो एक्सपो" में भाग लिया, जहां उसने दो प्रोडक्ट्स का शोकेज किया। ई-टीएएनक्यू, ऑफ-रोडर और यूरोपा। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी बैटरी चालित 3W ई-रिक्शा L5 (7-सीटर) का प्रदर्शन और उन्नयन किया, जिसे कंपनी की नवीनतम नियामक फाइलिंग के अनुसार यूरोपीय मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें:पांचवीं बार डिविडेंड देने का ऐलान, हर शेयर पर ₹33 का होगा मुनाफा, खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:पिछले बजट से अब तक तूफान बने ये 17 छोटकू स्टॉक, 6 महीने में ही छप्परफाड़ रिटर्न

कंपनी के तिमाही नतीजे

कंपनी को Q2FY25 में ₹1.60 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। यह ₹0.59 करोड़ के शुद्ध लाभ की तुलना में 171% की वृद्धि है, जबकि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व ₹19.48 करोड़ रहा। यह Q2FY24 में ₹5.52 करोड़ था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें