Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mps Ltd declared 33 rupees per share dividend stock surges 14 percent today

पांचवीं बार डिविडेंड देने का ऐलान, हर शेयर पर ₹33 का होगा मुनाफा, खरीदने की मच गई लूट, आपके पास है?

  • Dividend Shares: एमपीएस लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 14% तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 2284.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं। साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
पांचवीं बार डिविडेंड देने का ऐलान, हर शेयर पर ₹33 का होगा मुनाफा, खरीदने की मच गई लूट, आपके पास है?

Dividend Shares: एमपीएस लिमिटेड के शेयर (Mps Ltd Share) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 14% तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 2284.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं। साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। दरअसल, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹33 का अपना पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 जनवरी, 2025 तय की गई है।

क्या है डिटेल

डिविडेंड का भुगतान 21 फरवरी, 2025 को या उससे पहले उन सदस्यों को किया जाएगा जिनके नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में दिखाई देंगे। बता दें कि एमपीएस लिमिटेड इससे पहले भी चार बार डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी ने अगस्त 2024 में ₹45 और नवंबर 2023 में ₹30 का डिविडेंड दिया था। वहीं, जुलाई 2023 और जून 2022 में क्रमश: ₹20 और ₹30 डिविडेंड दिया है। इसके अलावा इसने दिसंबर 2021 और अगस्त 2020 में बायबैक का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें:पिछले बजट से अब तक तूफान बने ये 17 छोटकू स्टॉक, 6 महीने में ही छप्परफाड़ रिटर्न
ये भी पढ़ें:10 हिस्सों में बंटेगा ₹27 का यह शेयर, कंपनी ने किया ऐलान, 1 साल में 52% टूटा भाव

कंपनी के शेयर

एमपीएस लिमिटेड के शेयर फिलहाल गुरुवार को 14% बढ़कर ₹2200 के पार पहुंच गए। 2025 में अब तक स्टॉक लगभग 5% बढ़ चुका है। बता दें कि बीते पांच दिन में कंपनी के शेयर 12% और 5% चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 47% और पांच साल में यह शेयर 350% तक चढ़ गया। इसका मैक्सिमम रिटर्न 855% का है। 25 जनवरी 2002 को यह शेयर 230 रुपये था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें