Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dixon Technologies shares can cross 22000 rupee Nomura Given 22256 rupee Price Target

22000 रुपये के ऊपर जा सकता है यह मल्टीबैगर, एक साल में 191% चढ़ा है शेयर का भाव

  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयर 22000 रुपये के पार जा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। डिक्सन के शेयर शुक्रवार को 18581.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
22000 रुपये के ऊपर जा सकता है यह मल्टीबैगर, एक साल में 191% चढ़ा है शेयर का भाव

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले एक साल में 191 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में तेजी के साथ 18581.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयर 22000 रुपये के पार जा सकते हैं। डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 19,149.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5785 रुपये है।

नोमुरा ने कंपनी के शेयरों को दी है बाय रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर खरीदने की सलाह दी है। नोमुरा ने कंपनी के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) सेगमेंट में डिक्सन टेक्नोलॉजीज, नोमुरा का टॉप पिक बना हुआ है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 22,256 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। यानी, कंपनी के शेयरों में 24 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने इससे पहले कंपनी के शेयरों के लिए 18,654 रुपये का प्राइस टारगेट दिया था। नोमुरा का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में डिक्सन टेक्नोलॉजीज की रेवेन्यू ग्रोथ 61 पर्सेंट रह सकती है।

ये भी पढ़ें:दमानी की कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 15% उछला भाव, 5360 रुपये का मिला टारगेट

5 साल में 2200% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) के शेयर पिछले 5 साल में 2220 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2020 को 790.14 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2025 को 18,581.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले दो साल में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 385 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 191 पर्सेंट उछल गए हैं। डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 3 जनवरी 2024 को 6349.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2025 को 18581.65 रुपये पर पहुंच गए हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें