Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Radhakishan Damani Avenue Supermarts share jumped 15 Percent on Strong Sales Numbers

राधाकिशन दमानी की कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 15% उछला भाव, 5360 रुपये का मिला टारगेट

  • राधाकिशन दमानी के मालिकाना हक वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर शुक्रवार को BSE में 15% की तेजी के साथ 4160.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मजबूत सेल्स नंबर्स की वजह से आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
राधाकिशन दमानी की कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 15% उछला भाव, 5360 रुपये का मिला टारगेट

हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट (DMart) चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर शुक्रवार को BSE में 15 पर्सेंट की तेजी के साथ 4160.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मजबूत सेल्स नंबर्स की वजह से आई है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी का एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड पर मालिकाना हक है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

CLSA ने दिया है 5360 रुपये का टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 5360 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। यानी, गुरुवार के क्लोजिंग लेवल से एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में 48 पर्सेंट तक का उछाल देखने को मिल सकता है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5484 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3400 रुपये है।

ये भी पढ़ें:85 रुपये शेयर का दाम, 50 रुपये पहुंच गया फायदा, दांव लगाने के लिए खुला IPO

15565 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts) ने बताया है कि उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू 15,565.23 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर यह 17.5 पर्सेंट ज्यादा रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 13,247 करोड़ रुपये था। 31 दिसंबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी के स्टोर्स की टोटल संख्या 387 रही है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कवरेज करने वाले 29 एनालिस्ट्स में से 11 ने कंपनी के शेयरों को सेल रेटिंग दी है। वहीं, 9 एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है, जबकि 9 ने होल्डिंग रेटिंग दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की रिपोर्ट में कही गई है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.8 पर्सेंट बढ़कर 659.6 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 623.6 करोड़ रुपये था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें